पेट्रोलियम पदार्थो पर टैक्स कम करने की मांग को ले भाजपा का प्रदर्शन

-विधायक आनंदमय बर्मन के नेतृत्व में निकाली रैली मेडिकल मोड़ पेट्रोल पंप के पास किया प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 10:12 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 10:12 PM (IST)
पेट्रोलियम पदार्थो पर टैक्स कम करने की मांग को ले भाजपा का प्रदर्शन
पेट्रोलियम पदार्थो पर टैक्स कम करने की मांग को ले भाजपा का प्रदर्शन

-विधायक आनंदमय बर्मन के नेतृत्व में निकाली रैली, मेडिकल मोड़ पेट्रोल पंप के पास किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : दीपावली के मौके पर जिस तरह से केंद्र सरकार ने डीजल व पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी शुल्क में 10 रुपये व पांच रुपये की कटौती की है, इसी तरह की कटौती राज्य सरकार से करने की मांग को लेकर भाजपा राज्य सरकार पर पूरी तरह से हमलावर बनी बनी हुई है। इसी कड़ी में एक बार फिर इस मांग को लेकर रविवार भाजपा दार्जिलिंग जिला कमेटी के संयोजक तथा माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधान सभा क्षेत्र के विधायक आनंदमय बर्मन के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर विधायक बर्मन ने संवाददाताओं से बातें करते हुए कहा कि जनता की मांग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल व डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में पांच व 10 रुपये की कटौती कर दी। इससे पांच रुपये से ज्यादा पेट्रोल तथा 10 रुपये से ज्यादा डीजल की कीमतें कम हो गई। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल राज्य सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जो तृणमूल कांग्रेस पेट्रोल व डीजल की कीमतों को लेकर लगातार विरोध करती थी, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा कीमतों में की गई कटौती के बाद जब राज्य सरकार की बारी आई तो मौन धारण कर ली है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कर तर्ज पर जिस तरह से भाजपा शासित राज्य सरकारों द्वारा भी वैट में कटौती करने से पेट्रोल व डीजल की कीमतों में और कमी आई है, इसी तरह से पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा भी वैट में कटोती करनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी