साइबर क्राइम से बचने के बताए जाएंगे तरीके

-सीमावर्ती क्षेत्रों में नहीं थम रहा इस प्रकार का मामला जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी : कार्ड क्लो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 May 2018 01:25 PM (IST) Updated:Sun, 20 May 2018 01:25 PM (IST)
साइबर क्राइम से बचने के बताए जाएंगे तरीके
साइबर क्राइम से बचने के बताए जाएंगे तरीके

-सीमावर्ती क्षेत्रों में नहीं थम रहा इस प्रकार का मामला

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी : कार्ड क्लोनिंग से लेकर सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल बनाकर ब्लैकमेलिंग के मामलों की बढ़ती फेहरिश्त के बीच साइबर जगत में रैनसमवेयर अटैक एक ऐसी चुनौती है, जिससे निपटने के लिए रपुलिस का तंत्र पूरी तरह से तैयार नहीं है। क्योंकि विशेषज्ञों की कमी है। इसको लेकर उत्तर बंगाल में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। साइबर जगत में अब फिरौती का काला कारोबार भी शुरू हो चुका है। इसके चपेट में उत्तर बंगाल भी आया है। इस बात को यहां की पुलिस भी मानती है। ईस्ट यूरोप के हैकर आकर्षक ईमेल व फेसबुक पर लिंक भेजकर बैंकर्स व बड़े कारोबारियों को निशाना बना रहे हैं।

यह कहना है पुलिस का .

- अपने विंडोज आपरेटिंग सिस्टम को अपडेट रखें।

- एंटी वायरस का इस्तेमाल जरूर करें, एंटी वायरस को अपडेट करते रहें।

- अजनबी अथवा लुभावनी मेल को खोलने से बचें।

- अजनबी वेबसाइट पर विजिट से बचें।

- फोन पर बैंक डिटेल अथवा पिन कोड किसी को न बताएं। ऐसी कॉल आने पर बैंक से संपर्क जरूर करें।

- कोई बैंक फोन करके अथवा ईमेल के जरिए आपका पासवर्ड कभी नहीं पूछता।

- नेट बैंकिंग से संबंधित किसी मेल अथवा लिंक को खोलने से बचें, ऑनलाइन अकाउंट का पासवर्ड जल्दी-जल्दी बदलते रहें।

- किसी अपने अथवा अजनबी को पासवर्ड न बताएं।

chat bot
आपका साथी