अब सिक्किम में एसडीएफ और एसवाइएसएफ के बीच होगा मुकाबला

-सिक्किम में बढ़ रही है बेरोजगारी, जनता चाह रही है बदलाव : सुमन राई जागरण संवाददाता, सिली

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Apr 2018 07:28 PM (IST) Updated:Thu, 19 Apr 2018 07:28 PM (IST)
अब सिक्किम में एसडीएफ और एसवाइएसएफ के बीच होगा मुकाबला
अब सिक्किम में एसडीएफ और एसवाइएसएफ के बीच होगा मुकाबला

-सिक्किम में बढ़ रही है बेरोजगारी, जनता चाह रही है बदलाव : सुमन राई

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिक्किम में मुख्यमंत्री पवन चामलिंग के नेतृत्व वाली सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट की सरकार को टक्कर देने के लिए नई पार्टी सिक्किम युवा शक्ति फ्रंट (एसवाइएसएफ) का गठन किया गया है। फ्रंट अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरे दम-खम के साथ चुनाव मैदान में उतरेगा। यह बातें नव गठित पार्टी एसवाइएसएफ के अध्यक्ष सुमन राई ने कही हैं। गुरुवार को सिलीगुड़ी में संवाददाताओं से उन्होंने कहाकि इस नई पार्टी को गठित करने का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी को खत्म करना है। राज्य में 1994 से ही एक पार्टी की सरकार है। सिक्किम में जिस तरह से बेरोजगारी बढ़ रही है, वह चिंता की बात है, जनता अब परिवर्तन चाह रही है। सिक्किम की जनसंख्या लगभग छह है और मतदाता तीन लाख हैं। वर्तमान में 47 हजार पंजीकृत मतदाता हैं। सिक्किम बहुत छोटा राज्य है, लेकिन समस्याएं बहुत हैं। प्रत्येक वर्ष केंद्र सरकार से सिक्किम को 10 हजार करोड़ रुपये विशेष राशि के रूप में विकास के लिए दी जाती है। उसका सही ढंग से उपयोग नहीं हो रहा है। इस मौके पर एसवाइएसएफ के महासचिव मंगर कुमार शर्मा समेत कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी