रोटरी ग्रीन ने शुरू किया एंकाउंटर कोविड प्रोजेक्ट

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रीन ने अपना चौथा कोविड कॉम्बैट सíवस प्रो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 10:24 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 06:15 AM (IST)
रोटरी  ग्रीन ने शुरू किया एंकाउंटर कोविड प्रोजेक्ट
रोटरी ग्रीन ने शुरू किया एंकाउंटर कोविड प्रोजेक्ट

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रीन ने अपना चौथा कोविड कॉम्बैट सíवस प्रोजेक्ट शुरू कर दिया है। सिलीगुड़ी में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) की तत्काल आवश्यकता को महसूस करते हुए क्लब के सदस्यों ने इसकी शुरुआत की है। आवासीय परिसरों में कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) की रोकथाम की दिशा में क्या-क्या सतर्कता जरूरी है और क्या-क्या कदम उठाए जाने चाहिएं, इन सारे पहलुओं पर एक साथ आ कर आभासी प्लेटफॉर्म के माध्यम से चर्चाओं द्वारा आवश्यक उपाय सुनिश्चित किया जाना ही इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य है। इस प्रोजेक्ट का नाम एनकाउंटर कोविड रखा गया है। यह उत्तर बंगाल का अपने आप में ऐसा पहला प्रोजेक्ट है जिसमें रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रीन की टीम के साथ 25 से अधिक आवासीय सोसाइटी के अध्यक्ष व सचिव एवं अन्य निवासी यहा तक कि कई कोरोना विजेता भी शामिल हैं। ये सब आभासी प्लेटफार्म पर एकत्रित होकर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और निपटने के अपने अनुभवों को साझा कर एक-दूसरे को सजग करेंगे व आवासीय परिसरों और लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव की दिशा सजगता फैलाएंगे। इसके साथ ही सभी सोसाइटी के लोग आपस में सदैव एक-दूसरे के संपर्क में रहेंगे व आपात परिस्थिति में या किसी भी जरूरत की परिस्थिति में एक दूसरे का हर संभव सहयोग कर पाएंगे। वर्चुअल प्लेटफार्म जूम पर इसकी पहली परिचर्चा आठ अगस्त को शाम 5:00 बजे आयोजित की गई है। गौरतलब है कि रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रीन ने इससे पूर्व कोविड-19 संबंधित कई परियोजनाओं, जैसे, किफायती कीमत पर ऑक्सीमीटर व पीपीई मुहैया कराना, कोविड एंबुलेंस हेल्पलाइन की व्यवस्था करना आदि का उल्लेखनीय कार्य किया। इस प्रोजेक्ट में बतौर चेयरमैन अभिषेक गर्ग, पंकज गर्ग, संदीप अग्रवाल, रमेश सिंघल व अन्य कई सम्मिलित हैं।

chat bot
आपका साथी