कफ सिरप के साथ ही पशु और गांजा बरामद

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के विभिन्न वाहिनी क्षेत्रों से 22 सितंबर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:26 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 07:26 PM (IST)
कफ सिरप के साथ ही पशु और गांजा बरामद
कफ सिरप के साथ ही पशु और गांजा बरामद

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के विभिन्न वाहिनी क्षेत्रों से 22 सितंबर से 24 सितंबर के दौरान विभिन्न सीमा चौकी क्षेत्रों में चलाए गए अभियान में 879 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप समेत 54 पशु व लगभग 11 किलो गांजा समेत अन्य सामान बरामद किए गए। बरामद इन सभी वस्तुओं व पशुओं की कीमत 10 लाख 26 हजार 597 रुपये आंकी गई है। बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के मुख्य सूचना अधिकारी ने बताया कि तस्करों का उद्देश्य बरामद किए गए कफ सिरप, पशुओं व गांजा समेत अन्य सामानों की तस्करी बांग्लादेश करने की योजना थी। उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवान कोरोना वायरस महामारी के बावजूद सीमावर्ती क्षेत्र में पूरी मुस्तैदी से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए तस्करों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी