केंद्रीय मंत्री ने तृणमूल पर बोला हमला

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी राज्य विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के तहत पांचवें चरण में 17 अप्रैल को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 09:41 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 09:41 PM (IST)
केंद्रीय मंत्री ने तृणमूल पर बोला हमला
केंद्रीय मंत्री ने तृणमूल पर बोला हमला

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : राज्य विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के तहत पांचवें चरण में 17 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले विभिन्न दलों द्वारा चुनाव प्रचार तेज कर दिया गया है। इसी कड़ी में शनिवार को केंद्रीय पर्यटन मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रहलाद सिंह पटेल और राष्ट्रीय प्रवक्ता व दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजू बिष्ट ने जमकर चुनाव प्रचार किया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने राज्य की तृणमूल सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बागडोगरा में माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार आनंदमय बर्मन तथा फांसीदेवा एसटी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दुर्गा मुर्मू के समर्थन में पदयात्रा की। इस दौरान उन्होंने जमकर तृणमूल कांग्रेस सरकार हमला बोला। वहीं भाजपा को दो सौ से ज्यादा सीट जीतकर अपनी सरकार बनाने का दावा किया। इन नेताओं ने मतदाताओं से आह्वान किया कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जो अपने घोषणा पत्र पर अमल करती है। उत्तर बंगाल में पर्यटन से लेकर उद्योग तक की काफी काफी संभावनाएं हैं। भाजपा की सरकार बनने पर पूरे राज्य का समग्र विकास होगा। भाजपा का घोषणा पत्र नहीं बल्कि संकल्प पत्र होता है। उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार केंद्र सरकार की किसी भी योजना को लागू नहीं कर जनता को इससे वंचित करती आई है। अब विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को सबक सिखाने का समय आ गया है। पिछले दिनों जहां भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार व दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शंकर घोष तथा डाबग्राम फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शिखा चटर्जी के समर्थन में चुनाव प्रचार व रोड शो किया था। इसके साथ ही चुनाव प्रचार ने काफी जोर पकड़ लिया है

chat bot
आपका साथी