कोरोना से थोड़ी राहत, दो सौ से कम मामले, 182 संक्रमित मिले

-13 दिनों के अंदर ही आए कोरोना के मामले छह हजार के पार 179 मरीजों ने जीती कोरोना से

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 09:22 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 09:22 PM (IST)
कोरोना से थोड़ी राहत,  दो सौ से कम मामले, 182 संक्रमित मिले
कोरोना से थोड़ी राहत, दो सौ से कम मामले, 182 संक्रमित मिले

-13 दिनों के अंदर ही आए कोरोना के मामले छह हजार के पार

179 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, मौत के मामले में राहत

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नए साल के पहले दिन से ही सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। हालांकि पिछले चार दिनों के अंदर दूसरी बार रविवार को कोरोना के लिए थोड़ी राहत भरी देखने को मिली। रविवार को कोरोना के दो सौ से कम मामले दर्ज किए गए है। कोरोना के मामले किस कदर बढ़ रहे थे, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बीते शुक्रवार को सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना के लगभग सात सौ मामले दर्ज किए गए। जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना के 182 मामले सामने आए। इनमें सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में 75 मामले सामने आए हैं। जबकि सिलीगुड़ी महकमा के माटीगाड़ा प्रखंड में 49, नक्सलबाड़ी प्रखंड में 21, खोरीबारी में 27, फांसीदेवा प्रखंड में 13 तथा सिलीगुड़ी से सटे सुकना में कोरोना के सात मामले सामने आए। इस तरह से पिछले 23 दिनों के अंदर सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना के 6073 मामले सामने आ चुके हैं। 23 दिनों के अंदर छह हजार से ज्यादा मामले पिछले वर्ष मई के बाद पहली बार दर्ज किए गए हैं। रविवार को एनबीएमसीएच में कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत से राहत मिली है। हालांकि इस महीने एनबीएमसीएच में कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस दिन 179 मरीजों ने कोरोना से जंग भी जीत ली है।

chat bot
आपका साथी