125 परिवारों की बीच सफाई सामग्री वितरित

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) उत्तर बंगाल फ्रंटियर की 21 वीं वाहिनी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 09:06 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 09:06 PM (IST)
125 परिवारों की बीच सफाई सामग्री वितरित
125 परिवारों की बीच सफाई सामग्री वितरित

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) उत्तर बंगाल फ्रंटियर की 21 वीं वाहिनी द्वारा सीमा चौकी चुसपाड़ा में शनिवार को सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी हिमांशु गौर समेत बीएसएफ के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में सीमावर्ती क्षेत्र के सात गांवों के 125 परिवारों के बीच सफाई के सामान व टोकरी प्रदान किए गए। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वाहनी के द्वितीय कमान अधिकारी गौर ने कहा कि बीएसएफ सुरक्षा के साथ सीमा पर रहने वाले नागरिकों के विकास के प्रति भी काफी गंभीर है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सेवा के साथ-साथ सीमा पर रहने वाले नागरिकों तथा बीएसएफ के बीच आपसी सामंजस्य को बढ़ाना है। इस मौके पर उप कमांडेंट राणा सिंह राज समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी