बोर्ड बैठक हंगामेदार होने की संभावना

-तृणमूल पार्षदों ने की आवश्यक बैठक -मेयर को घेरने की रणनीति पर हुआ विचार जागरण संव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 10:37 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 06:18 AM (IST)
बोर्ड बैठक हंगामेदार होने की संभावना
बोर्ड बैठक हंगामेदार होने की संभावना

-तृणमूल पार्षदों ने की आवश्यक बैठक

-मेयर को घेरने की रणनीति पर हुआ विचार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम की 28 जनवरी को होने वाली मासिक बोर्ड बैठक से पहले बुधवार को तृणमूल कांग्रेस पार्षदों ने बैठक की। इसमें बोर्ड बैठक में मेयर को घेरन रणनीतियों को लेकर चर्चा की गई। मिली जानकारी के अनुसार चुनावी वर्ष में इस बोर्ड बैठक में तृणमूल पार्षद बोर्ड को घेरने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती है। तृणमूल कांग्रेस पहले से ही नगर निगम सफाई व्यवस्था व डंपिंग ग्राउंड के मुद्दे पर बोर्ड को घेरते रही है। पिछले कई बोर्ड बैठक में मेयर परिषद के सदस्यों के बोर्ड बैठक में अनुपस्थित रहने का मुद्दा तृणमूल कांग्रेस द्वारा उठा रही है। इसको लेकर इस बोर्ड बैठक में काफी गरमा-गरम होने की संभावना है। बुधवार को हुई बैठक के बारे में नगर निगम में विपक्ष के नेता व तृणमूल पार्षद रंजन सरकार ने सिर्फ इतना कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम के यूपीई, लोक निर्माण विभाग समेत कई विभागों के एमआइसी नहीं दिख रहे हैं। पिछले कई बोर्ड बैठक में भी नहीं देखे गए थे। सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। नगर निगम क्षेत्र में नागरिक परिसेवा लोगों को नहीं मिल रहा है। यह बोर्ड पूरी तरह से नागरिक परिसेवा मुहैया कराने में विफल है। उन्होंने कहा कि 28 जनवरी को होने वाले बोर्ड बैठक में इन मुद्दों को जोरदार तरीकों से उठाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी