शहीद के परिवार को आवंटित गैस एजेंसी का उद्घाटन

-झारखंड में माओवादियों से लोहा लेते शहीद हुए थे बादल राय जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jan 2020 09:17 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jan 2020 09:17 PM (IST)
शहीद के परिवार को आवंटित गैस एजेंसी का उद्घाटन
शहीद के परिवार को आवंटित गैस एजेंसी का उद्घाटन

-झारखंड में माओवादियों से लोहा लेते शहीद हुए थे बादल राय जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 22 वीं बटालियन के शहीद जवान बादल राय के परिवार को आवंटित 'शहीद बादल राय एचपी.गैस एजेंसी', चेंगड़ाबाधा, मेखलीगंज, कूचबिहार गैस एजेंसी का सोमवार को उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन गु्रप केंद्र, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, कावाखाली, सिलीगुड़ी के कमांडेंट श्याम सुंदर ने किया। इससे पहले कमांडेंट ने शहीद बादल राय की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। एजेंसी का उद्घाटन किए जाने के मौके पर उन्होंने आश्वासन दिया कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल शहीद के परिवार के साथ हमेशा है। ग्रुप केंद्र, सीआरपीएफ, सिलीगुड़ी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ 2 वीं बटालियन की एक टुकड़ी द्वारा झारखण्ड के गिरडीह जिले के पीरताद थाना क्षेत्र के ढोलाकाटा गाव में माओवादियों द्वारा बंधक बनाये गए पंचायत व रोजगार सेवकों को मुक्त कराने के लिए एक आपरेशन चलाया। जिसमें बादल राय माओवादियों से लड़ते हुए गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल होने के उपरात भी उन्होंने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए माओवादियों से लोहा लेते हुए सभी बंधंको को मुक्त कराया। गंभीर रुप से घायल होने के कारण वह वीरगति को प्राप्त हो गए। भारत सरकार द्वारा शहीदों के परिजनों के भरण-पोषण हेतु उन्हें एच.पी. रसोई गैस एजेंसी दिए जाने की घोषणा की गई।

बताया गया कि ग्रुप केंद्र, सीआरपीएफ कावाखाली, सिलीगुड़ी के डीआइजी अनिल कुमार द्वारा पश्चिम बंगाल राज्य के समस्त शहीदों के परिजनों के गृह निवास का दौरा किया गया। इसी क्रम में पिछले महीने 14 दिसंबर को शहीद बादल राय के गृह निवास का दौरा करने दौरान पता चला कि शहीद की आश्रित को आवंटित गैस एजेंसी का मामला, जिला कार्यालय, कूचबिहार में लंबित पड़ा हुआ है। डीआइजी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप कर जिला दंडाधिकारी कार्यालय कूचबिहार से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने का अनुरोध किया। इसके परिणामस्वरूप दंडाधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शहीद की आश्रिता को गैस एजेंसी आवंटन हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया।

chat bot
आपका साथी