रिश्वत के आरोपी डॉक्टर के तबादले की मांग

-भाजपा ने एडीआरएम को सौंपा ज्ञापन जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी एनजेपी रेलवे अस्पताल में सा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jul 2019 10:44 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 07:03 AM (IST)
रिश्वत के आरोपी डॉक्टर के तबादले की मांग
रिश्वत के आरोपी डॉक्टर के तबादले की मांग

-भाजपा ने एडीआरएम को सौंपा ज्ञापन जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : एनजेपी रेलवे अस्पताल में सोमवार को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग भाजपा ने की है। भाजपा छह नंबर मंडल कमेटी की ओर से आरोपी के तबादले के साथ कड़ी कार्यवाई की मांग की गई। इस मांग को लेकर मंगलवार को कटिहार डिवीजन के एडीआरएम को एनजेपी में ज्ञापन सौंपा गया। अध्यक्ष काजल विश्वकर्मा के नेतृत्व में एनजेपी एरिया कार्यालय में एक रैली के माध्यम से भाजपा सदस्यों ने यह ज्ञापन दिया।

उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को रेलवे के डिवीजनल मेडिकल ऑफिसर (आई) पर मेडिकल टेस्ट के लिये रिश्वत लेने का आरोप लगा था। इस मामले में संज्ञान लेते हुए रेलवे की विजिलेंस टीम ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ जांच की। आरोप था कि डॉक्टर ने लोको पायलट से मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र देने के लिए पैसे की मांग की थी। इसकी भनक रेलवे के विजिलेंस विभाग को लग गई थी। छापामारी की गई तो आरोपी डॉक्टर के पास से लगभग साढ़े तीन लाख रुपये भी बरामद हुए। अभी भी मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी