कोरोनावायरस के बढ़ता मामला कम्युनिटी स्प्रेड का संकेत: राजू बिष्ट

- राज्य सरकार पर लगाया तथ्यों को छुपाने का आरोप -तथ्य ही सवालों का मेरे पास जवाब नहीं गौतम देव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 09:29 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:21 AM (IST)
कोरोनावायरस के बढ़ता मामला कम्युनिटी स्प्रेड का संकेत: राजू बिष्ट
कोरोनावायरस के बढ़ता मामला कम्युनिटी स्प्रेड का संकेत: राजू बिष्ट

- राज्य सरकार पर लगाया तथ्यों को छुपाने का आरोप

-तथ्य ही सवालों का मेरे पास जवाब नहीं: गौतम देव

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : दाíजलिंग लोकसभा अंतर्गत खासकर सिलीगुड़ी में जिस तरह से कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं, इससे कम्युनिटी स्प्रेड का संकेत मिल रहा है। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा जारी आकड़े तथा यहा के स्थानीय लोगों तथा स्थानीय मीडिया द्वारा जारी आकड़े मैं कोई मेल नहीं खा रहा है। इससे यह जाहिर होता है कि राज्य सरकार कोरोनावायरस के तथ्यों को छुपा रही है। उक्त बातें दाíजलिंग लोकसभा क्षेत्र के सासद राजू बिष्ट ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी हैं। उन्होंने कहा कि मुझे दाíजलिंग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से, खासकर सिलीगुड़ी में कम्युनिटी स्प्रेड की बेहद चिंताजनक रिपोर्टें मिल रही हैं। सबसे ज्यादा चिंताजनक यह लगता यह है कि इस क्षेत्र में होने वाली मौतों और मौतों की संख्या और राज्य सरकार द्वारा जारी आकड़े में मेल नहीं खा रहे हैं। मुझे सूचित किया गया है कि दाíजलिंग की पार्वत्य क्षेत्रसे नर्सो और पुलिसकíमयों जैसे कई फ्रंटलाइन कोविड कार्यकर्ताओं की कोरोनावायरस जाच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, फिर भी उसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मैं यह समझ नही पा रहा हूं कि से संबंधित मामलों और आकड़ों को छिपाने में टीएमसी सरकार क्यों लगी हुई है। यह एक वैश्विक महामारी है और कोई भी कोविड मामलों के लिए पश्चिम सरकार को दोष देने वाला नहीं है, लेकिन लॉकडाउन लगाने में सुस्ती, अक्षमता, चयनात्मक, बेतुके और प्रयासों के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। गोरखालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन के लोग जो अप्रैल अप्रैल में दाíजलिंग पर्वतीय क्षेत्र में कोरोनावायरस का प्रकोप नहीं होने का का श्रेय लेने में व्यस्त थे, अब गायब हो गए हैं। उनके पास जवाब नहीं है कि कोविड मामले दाíजलिंग और कालिम्पोंग पर्वतीय क्षेत्र में तेजी से क्यों बढ़ रहे हैं। उन्होंने त्रिवेणी में कोविड अस्पताल स्थापित करने का दावा किया, लेकिन यहा तक कि वे जानते हैं कि वहा की सुविधाएं अपर्याप्त हैं और गंभीर रोगियों के इलाज के लिए फिट नहीं हैं। मैं जिला प्रशासनिक अधिकारियों से अनुरोध करता हूं कि वे कोविड के सही आकड़ों को बिना किसी डर का जारी करें। अगर पच्छिम बंगाल सरकार या जीटीए को किसी भी तरह की मदद की आवश्यकता होती है, तो मैं एक बार फिर कोविड के खिलाफ लड़ने के लिए सभी तरह के मदद करने को तैयार हूं । सासद बिष्ट द्वारा लगाए गए आरोपों पर राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव का कहना है वह तथ्यहीन बातें करते हैं। उन्होंने ने कहा कि उनको कहासे जानकारी मिली है की यहा पर कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है। ऐसी बेवजह बातों पर मैं कोई जवाब नहीं देना चाहता।

chat bot
आपका साथी