सेफ्टी टैंक से लापता व्यक्ति का शव बरामद

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : प्रधाननगर थाना क्षेत्र के दार्जिलिंग मोड़ इलाके से पुलिस ने शुक्रवार की श

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 11:21 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 11:21 PM (IST)
सेफ्टी टैंक से लापता व्यक्ति का शव बरामद
सेफ्टी टैंक से लापता व्यक्ति का शव बरामद

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : प्रधाननगर थाना क्षेत्र के दार्जिलिंग मोड़ इलाके से पुलिस ने शुक्रवार की शाम एक निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक से एक लापता व्यक्ति का शव बरामद किया। उसकी पहचान पुकाई जोत निवासी भानु सरकार (30) के रुप में की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नार्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिवार को सौंप दिया जाएगा। डीसीपी तरुण हालदार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि उसकी मौत कैसे हुई। उसके शरीर पर किसी प्रकार का कोई गहरा निशान नहीं था। आइसी पंकज कुमार थापा ने बताया कि वह 31 अक्टूबर से लापता था। उसके परिवार की ओर से पहली नवंबर को प्रधाननगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। दार्जिलिंग मोड़ के निकट जयदीप बाग के इस निर्माणाधीन मकान में कई दिनों से दुर्गध आ रही थी। इसकी जानकारी पुलिस को उस परिवार ने दी। पुलिस ने पहुंचकर स्थान की जांच कर सेफ्टी टैंक से शव को बाहर निकाला। थापा ने बताया कि मृतक एक सरताज रेस्टोरेंट का कर्मचारी था, 31 अक्टूबर की रात उसके साथी ने उसे सड़क पर गिरे हालत में देखकर पुलिस को सूचना दी थी। उसे वहां से पुलिस वैन में उठाकर लाया, उसके बाद वह ठीक हो गया और हंगामा करने लगा। उसे दार्जिलिंग मोड़ के निकट छोड़ दिया गया। वह घर नहीं जाकर उसी जगह घूमता रहा। आशंका है कि वह निर्माणाधिन सेफ्टी टैंक में अंधेरा होने के कारण गिर गया होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति की जानकारी मिल पाएगी।

chat bot
आपका साथी