कैब चालक ने लगाया नाबालिग की तस्करी पर ब्रेक

-अब जान से मारने की मिल रही है धमकियां -परिवार वालों ने जलपाईगुड़ी एसपी से की शिकायत जा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 09:59 PM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 09:59 PM (IST)
कैब चालक ने लगाया नाबालिग की तस्करी पर ब्रेक
कैब चालक ने लगाया नाबालिग की तस्करी पर ब्रेक

-अब जान से मारने की मिल रही है धमकियां

-परिवार वालों ने जलपाईगुड़ी एसपी से की शिकायत

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कैब के माध्यम से नाबालिग को पहले दिल्ली और वहां से लुधियाना ले जाने की कोशिश पर कैब चालक के तत्परता से ब्रेक लग गया। अब नाबालिग को नहीं ले जाने के कारण कैब मालिक को लगातार दो तीन नंबरों और अलग-अलग नाम से जान से मारने की धमकियां मिल रही है। इस संबंध में कैब संचालक की ओर से प्रधाननगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। इसके साथ ही नाबालिग के परिवार वालों ने जलपाईगुड़ी एसपी से पूरे घटना की जानकारी देते हुए आवश्यक कार्रवाई की गुहार लगायी है। घटना के संबंध में बताया गया कि दिल्ली और लुधियाना से कैब संचालक को राजगंज की एक युवती को लाकर बागडोगरा एयरपोर्ट छोड़ने के लिए बुकिंग की गयी। उसके साथ ही युवती के लिए हवाई जहाज का टिकट भी कैब प्रबंधक को उपलब्ध कराया गया। जब युवती को लाने कैब का चालक बेलाकोबा पहुंचा तो युवती तैयार थी। कैब चालक को उसकी उम्र को लेकर आशंका हुआ। उससे चालक ने जब पूछा कि आपका एक आइडी चाहिए जिसके आधार पर ही आप हवाई सफर कर पाएंरी। उसके बाद युवती ने कहा कि वह तो अभी नाबालिग है। उसके बाद उसने अपनी एक सहेली से आइडी देने की मांग की। उसने देने से इंकार किया। उसके बाद चालक ने उसकी सहेली के परिवार वालों से बातचीत की तो पता चला कि यह तो बिना परिवार को बताए जा रही है। उसके बाद चालक ने लड़की से जानकारी ली। जानकारी लेने के बाद पता चला कि वह अभी नाबालिग है। उसे इंस्ट्राग्राम में दिल्ली के एक युवक से प्यार हुआ और उसे शादी के लिए दिल्ली और उसके बाद लुधियाना पंजाब ले जाएगा। चालक ने नाबालिग की जानकारी आसपास के लोगों को दी और नाबालिग को पड़ोसियों ने नहंी आने दिया। नाबालिग के नहंी आने के बाद कैब संचालक को लगातार धमकियां मिल रही है। इस पूरे मामले में मानव तस्करी के खिलाफ काम करने वाली संस्थाओं ने इस संबंध में प्रशासन से मांग की है कि सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार के मानव तस्करी पर रोक लगाई जाए।

chat bot
आपका साथी