मेधावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी सेवक रोड स्थित शारदा शिशु तीर्थ हाईस्कूल की ओर से स्कूल के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jun 2022 10:09 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2022 10:09 PM (IST)
मेधावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
मेधावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सेवक रोड स्थित शारदा शिशु तीर्थ हाईस्कूल की ओर से स्कूल के माध्यमिक परीक्षा में पास हुए विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। स्कूल की माध्यमिक की छात्रा जुनैना परवीन ने राज्य में आठवा स्थान हासिल किया है, जबकि वह जिले में प्रथम स्थान पर है । जुनैना परवीन के अलावा हिंदी व बंगला माध्यम के माध्यमिक के 47 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। जुनैना परवीन को सम्मान पत्र के साथ ही आर्थिक सहयोग भी दिया गया। यह पुरस्कार डाक्टर प्रणवेश राय स्मृति मेधा पुरस्कार के तौर पर दिया गया। इस मौके पर मुरलीगंज हाईस्कूल के प्रधानाचार्य शमसूल आलम ने अपने वक्तव्य में कहा कि शारदा शिशु तीर्थ भारतीय संस्कृतिक के अनुरूप बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा मुहैया करा रहा है। उन्हें उम्मीद है कि एक दिन स्कूल राज्य में अपना नाम रोशन करेगा। इसके विद्यार्थी पिछले कई वषरें से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति से आप निराश ना हो। आपका आत्मविश्वास आपको आगे ले जाएगा। वह चाहेंगे कि विद्यालय उच्च माध्यमिक की मान्यता हासिल करें। वहीं शारदा शिशु तीर्थ के पूर्व प्रधानाचार्य विमलकृष्ण दास ने अपने व1तव्य में कहा कि सफलता और असफलता दोनों ही अपने अपने तरीके से तय होते हैं। खुद को पाने के लिए खुद को विसर्जन देना होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आत्मावलोकन करें। अपने आप को कभी हतोत्साहित ना करें। इस दुनिया में भय का कोई कारण नहीं है। आपके लिए हर तरफ दरवाजे खुले हुए हैं ।वही स्कूल के प्रधानाचार्य निर्भय काति घोष तथा विद्यालय के सचिव पवन कुमार नकपुरिया तथा समाजसेवी विप्लव सेनगुप्ता व अन्य शिक्षाविदों ने इस मौके पर अपना व1तव्य रखा तथा विद्यार्थियों का हौसला अफजाई किया। इस मौके पर समाजसेवी ओम प्रकाश अग्रवाल,विद्यावती अग्रवाल, देवेंद्र नाथ शुक्ला व अन्य गणमान्य मौजूद रहे। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सोमदत्ता माजी चक्रवर्ती, सुश्री अर्चना तिवारी व बलराम धर ने किया।

chat bot
आपका साथी