वेतन बढ़ाने की मांग में कामगारों ने दिया धरना

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी वेतन वृद्धि की मांग करते हुए फूलबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत के पुटीमा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Aug 2022 11:20 PM (IST) Updated:Tue, 16 Aug 2022 11:22 PM (IST)
वेतन बढ़ाने की मांग में कामगारों ने दिया धरना
वेतन बढ़ाने की मांग में कामगारों ने दिया धरना

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: वेतन वृद्धि की मांग करते हुए फूलबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत के पुटीमारी इलाके में स्थित मेडिकल वेस्ट इन्सीनरेटर फैक्ट्री के कामगारों ने काम-काज बंद रखते हुए धरना दिया। फैक्ट्री के कामगारों ने मंगलवार को एआइयूटीयूसी के बैनर तले फैक्ट्री गेट के सामने धरना दिया। उनका कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। मिली जानकारी के अनुसार पुटीमारी इलाके के कारखाने में सरकार और निजी अस्पतालों में निकलने वाले मेडिकल अवशिष्ट को नष्ट किया जाता है। करीब 70 कामगार यहां काम करते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चार साल पहले वेतन समझौते की समाप्ति के बावजूद प्रबंधन द्वारा वेतन समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं। इसके चलते उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रबंधन को सूचना देने के बाद भी अब तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। इस संबंध में एआइयूटीयूसी यूनिट के अध्यक्ष जय लोध ने कहा कि चार साल पहले वेतन समझौता की समय सीमा समाप्त होने के बावजूद कारखाना प्रबंधन ने वेतन समझौते पर बातचीत नहीं की है। इसके चलते श्रमिकों को समस्या हो रही है। ढाई महीने पहले भी श्रमिक हड़ताल पर चले गए थे। चार दिनों की हड़ताल के बाद कारखाना प्रबंधन ने इस मामले में बैठक करके हल निकालने का आश्वासन दिया था। इसके बाद आंदोलन वापस ले लिया गया था। लेकिन अब तक इस मसले पर बैठक नहीं हुई है। अधिकांश कामगारों के पास पीएफ, ग्रेच्युटी और ईएसआइ की सुविधा नहीं है। आरोप है कि यूनियन ने बार-बार प्रबंधन से बैठक बुलाने की गुहार लगा रही है, लेकिन प्रबंधन की ओर से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। इस मामले में कारखाना प्रबंधन की ओर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

chat bot
आपका साथी