2019 में ममता होंगी देश की पीएम : मलय घटक

21 जुलाई को होने वाली तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस समावेश के समर्थन में तृणमूल कांग्रेस महाजुलूस में टीएमसी समर्थकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 09 Jul 2018 01:52 PM (IST) Updated:Mon, 09 Jul 2018 05:14 PM (IST)
2019 में ममता होंगी देश की पीएम : मलय घटक
2019 में ममता होंगी देश की पीएम : मलय घटक

आसनसोल, जेएनएन। कोलकाता में 21 जुलाई को होने वाली तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस समावेश के समर्थन में तृणमूल कांग्रेस पश्चिम व‌र्द्धमान जिला द्वारा रविवार को आयोजित महाजुलूस में टीएमसी समर्थकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। आश्रम मोड़ से हट्टन रोड मोड़ तक पूरा जीटी रोड टीएमसी कार्यकर्ता एवं समर्थकों से पट गया था।

जुलूस आश्रम मोड़ से सिटी बस स्टैंड के सामने आकर आकर सभा में तब्दील हो गयी। सभा में राज्य के वरिष्ठ मंत्री मलय घटक ने कहा कि 2019 में देश की पीएम ममता बनर्जी होंगी, क्योंकि जनता जान चुकी हैं कि भाजपा धोखेबाज है, जनता 2014 में धोखा खाने के बाद जनता दोबारा गलती नहीं दोहराएगी।

उन्होंने कहा कि एक ओर केंद्र में बैठी मोदी सरकार चार साल से जनता का हक छीन रही है, जनता के साथ झूठे वादों कर सत्ता में आई और सबको धोखा दिया, वहीं बीते सात साल में राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक के बाद एक जन कल्याणकारी योजनाओं की झड़ी लगा दी, पहाड़ से लेकर समुद्र तक विकास की गंगा बहाई। राजनीतिक तौर पर टीएमसी से मुकाबला न करने पाने पर भाजपा लोगों में विभेद पैदा कर राजनीतिक जमीन पाना चाहती है, लेकिन बंगाल में टीएमसी के सिवा किसी का वजूद नहीं है।

टीएमसी जिलाध्यक्ष वी. शिवदासन दासू ने कहा कि आसनसोल लोकसभा सीट 2019 में जीतकर दीदी को तोहफे में देंगे, उन्होंने कहा कि शहीद दिवस में जिले से 50 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं की भागीदारी होगी।

नहीं सभा को युवा टीएमसी प्रदेश महासचिव अशोक रूद्र, दुर्गापुर के मेयर दिलीप अगस्ती, एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, वाइस चेयरमैन उज्जवल चटर्जी, विधायक बिधान उपाध्याय, आइएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष विश्वनाथ पड़ियाल, युवा टीएमसी जिलाध्यक्ष बबीता दास, टीएमसी जिला कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, वरिष्ठ नेता एसएम जलाल, जिला महासचिव अभिजीत घटक ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी