लूट की बोलेरो पिकअप बरामद, आरोपी की तलाश

सिलीगुड़ी : चेकिंग के नाम पर फांसीदेवा चटहाट कैनाल के निकट लूटी गई बिहार के किशनगंज की बिना नंबर की पिकअप बोलेरो वैन को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर उत्तर दिनाजपुर के इटाहार से बरामद कर लिया है। वैन में मुर्गियां लदी थीं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Mar 2018 10:08 PM (IST) Updated:Thu, 15 Mar 2018 10:08 PM (IST)
लूट की बोलेरो पिकअप बरामद, आरोपी की तलाश
लूट की बोलेरो पिकअप बरामद, आरोपी की तलाश

-चेकिंग के नाम पर लूटा गया था बिहार से बंगाल आ रहा मुर्गी लदा वाहन

-फांसीदेवा से लूटकर वाहन को रखा था उत्तर दिनाजपुर के इटाहार में

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : चेकिंग के नाम पर फांसीदेवा चटहाट कैनाल के निकट लूटी गई बिहार के किशनगंज की बिना नंबर की पिकअप बोलेरो वैन को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर उत्तर दिनाजपुर के इटाहार से बरामद कर लिया है। वैन में मुर्गियां लदी थीं। लुटेरों को पकड़ा नहीं जा सका है। उलकी तलाश में लगातार छापामारी की जा रही है। फांसीदेवा थाना प्रभारी संजय दास ने बताया कि 11-12 मार्च की भोर तीन बजे बिना नंबर की बोलेरो पिकअप वैन बिहार के किशनगंज चूड़ी पट्टी से मुर्गी लेकर सिलीगुड़ी जा रही थी। फांसीदेवा थाना के चटहाट हफ्तिया कैनाल के निकट वैन चालक मोहम्मद ताहिर को कुछ लोगों ने रोका। रोकने के बाद उसे थाना तक ले जाने को कहा। कुछ दूर आगे जाने के बाद चालक को नीचे उतारकर वाहन लेकर फरार हो गए। इस संबंध में थाने में चालक की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई। इसको खोज पाना पुलिस के लिए चुनौती था। बताए गए मार्ग और विधाननगर टोल प्लाजा से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वैन उत्तर दिनाजपुर की ओर ले जाई गई थी। इसके आधार पर पुलिस ने जांच प्रारंभ की। इसी कड़ी में यह बरामदगी संभव हो सकी।

chat bot
आपका साथी