विनय तामांग दार्जिलिंग विधानसभा सीट के लिए खड़े हुए है, बंद बागानों को खुलवाने का दिया आश्वासन

जीटीए चेयरमैन से इस्तीफा देने के बाद विनय तामांग दार्जिलिंग विधानसभा सीट के लिए निर्दलीय प्रत्याशी खड़े हुए है। उन्होंने बंद चाय बागानों को खोलने का आश्वासन दिया।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 29 Apr 2019 10:06 AM (IST) Updated:Mon, 29 Apr 2019 10:06 AM (IST)
विनय तामांग दार्जिलिंग विधानसभा सीट के लिए खड़े हुए है, बंद बागानों को खुलवाने का दिया आश्वासन
विनय तामांग दार्जिलिंग विधानसभा सीट के लिए खड़े हुए है, बंद बागानों को खुलवाने का दिया आश्वासन

दार्जिलिंग, संवादसूत्र। जीटीए चेयरमैन से इस्तीफा देने के बाद विनय तामांग दार्जिलिंग विधानसभा सीट के लिए निर्दलीय प्रत्याशी खड़े हुए है। इसी के साथ विनय तामांग ने दार्जिलिंग में बंद कंचन भियू टी स्टेट में बगान श्रमिकों के साथ मिलकर सभा की। सभा में उन्होंने बंद चाय बागानों को खोलने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि इसके साथ दूसरे काम भी करेंगे। चुनाव के बाद पहाड़ों में बंद चाय बागानों का मतलब भले ही यह हो, लेकिन इसे सहकारिता रूप से चलाया जा रहा है। इससे पहले 27 मार्च को प्रबंधन ने बागान में सस्पेंशन आफ वर्क का नोटिस दिया था। जिसमें 144 मजदूर है।

इस मामले में प्रबंधन के साथ उनका ट्रेड यूनियन आ गया है। यह बागान पिछले कुछ समय से बंद है हम चाहते है कि इसे खोलने के लिए ट्रेड यूनियन प्रयास किया। इसे लेकर प्रबंधन व व्यापार संघ के बीच बैठक हुई। लेकिन कुछ नहीं हुआ।

बंद के अवधि में श्रमिकों को मजदूरी नहीं मिल रहा है। लेकिन हम कोशिश करेंगे कि उस अवधि में कोई वित्तिय सहायता प्रदान की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पहाड़ में अन्य बंद चाय बागान है। उन्हें भी खरीदने के लिए कई लोग आए। लेकिन तकनीकि कारणों से वे बागान को खरीद नहीं पाएं। ऐसे कुछ खरीददार है जो बागान को लेने में इच्छुक है, चुनाव के बाद सरकार के साथ मिलकर समस्या का समाधान किया जाएगा।

दाजिर्लिंग में बंद बागान में सभा को संबोधित करते  ’ जागरण

chat bot
आपका साथी