धूमधाम के साथ मनाई गई लोहड़ी

-विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का जमा रंग -पंजाबी बिरादरी के लोग हुए शामिल जागरण संवाददात

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 08:46 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 08:46 PM (IST)
धूमधाम के साथ मनाई गई लोहड़ी
धूमधाम के साथ मनाई गई लोहड़ी

-विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का जमा रंग

-पंजाबी बिरादरी के लोग हुए शामिल जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : ऐसा नहीं है कि लोहड़ी सिर्फ पंजाब में ही मनाई जाती है। बंगाल की धरती पर भी लोहड़ी धूमधाम से मनाई जाती है। इसमें सिलीगुड़ी शहर का नाम भी प्रमुखता से लिया जा सकता है। यहां करीब पांच हजार से अधिक पंजाबी समुदाय के लोग निवास करते हैं। इस शहर की धरती पर तीस के दशक से ही लोहड़ी मनाने की परंपरा शुरू हुई थी। पंजाब से आए सुच्चा सिंह बेंस ने लोहड़ी की शुरूआत की थी। उसी परंपरा का पालन आज भी शहर में बहुत ही आस्था के साथ किया जाता है। इसी कड़ी के तहत पंजाबी बिरादरी ऑफ नार्थ बंगाल की ओर से स्थानीय एक होटल में लोहड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर गीत-संगीत का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें बच्चों ने जमकर अपने हुनर का जलवा बिखेरा। इसी कड़ी के तहत जिन जोड़ों की पहली लोहड़ी थी उन्हें सम्मानित किया गया। नवजात शिशुओं को भी आशीर्वाद दिया गया। वहीं बुजुर्गो को भी सम्मानित किया गया। इन सबके सुखद भविष्य की कामना की गई।

chat bot
आपका साथी