लखीमपुर खीरी की घटना के विरुद्ध प्रदर्शन

-उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी कांड में किसानों की मौत के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया -किसानों की म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 08:35 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 08:35 PM (IST)
लखीमपुर खीरी की घटना के विरुद्ध प्रदर्शन
लखीमपुर खीरी की घटना के विरुद्ध प्रदर्शन

-उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी कांड में किसानों की मौत के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया

-किसानों की मौत के जिम्मेदारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग, आंदोलन की चेतावनी

-कोर्ट मोड़ पर शहीद वेदी पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत किसानों को दी श्रद्धांजलि जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बीते रविवार को कृषकों के विरोध प्रदर्शन को केंद्रित कर हिसा हुई। उसमें चार कृषकों समेत आठ लोगों की जान चली गई। इस घटना के विरुद्ध सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (एसयूसीआई-कम्युनिस्ट) की दार्जिलिंग जिला कमेटी की ओर से मंगलवार शाम सिलीगुड़ी शहर में विरोध प्रदर्शन किया गया।

एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) समर्थकों ने शहर के कोर्ट मोड़ पर एकत्रित हो कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बैनर, पोस्टर व प्ले कार्ड प्रदर्शित करते हुए एवं नारेबाजी करते हुए केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को जम कर कोसा। प्रदर्शनकारियों ने अविलंब लखीमपुर खीरी हिसा के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की। अन्यथा, जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी।

इस अवसर पर एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के दार्जिलिंग जिला सचिव गौतम भट्टाचार्य ने रोष जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। वहां हर जगह गुंडा राज चल रहा है। अपने अधिकारों की मांग को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करने वाले निरीह किसान-मजदूरों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। उन्हें, सत्तारूढ़ भाजपा के मंत्री व नेता अपने वाहन से कुचल कर मार दे रहे हैं। ऐसी तानाशाही व घोर अराजकता के लिए भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में कोई जगह नहीं है। इसके विरुद्ध सतत रूप में हमारा आंदोलन जारी रहेगा। इस उपलक्ष्य में शहीद वेदी पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) समर्थकों ने लखीमपुर खीरी के दिवंगत कृषकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इस अवसर पर तन्मय दत्त व अन्य कई उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी