कृष्णचंद्र पाल को दी गई श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी शहर के 23 नंबर वार्ड के नागरिकों व सकोलेर आड्डा (सबकी महि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 08:07 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 08:07 PM (IST)
कृष्णचंद्र पाल को दी गई श्रद्धांजलि
कृष्णचंद्र पाल को दी गई श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर के 23 नंबर वार्ड के नागरिकों व 'सकोलेर आड्डा' (सबकी महफिल) संस्था के लोगों के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को, वार्ड के पूर्व पार्षद व लोकप्रिय नेता स्वर्गीय कृष्णचंद्र पाल की जयंती मनाई गई। वार्ड के ही सूर्यनगर मोड़ पर छोटा सा समारोह आयोजित किया गया। कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल के मद्देनजर ही छोटे स्तर पर यह आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में, वहां स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। दार्जिलिंग जिला (समतल) तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मदन भट्टाचार्य, दार्जिलिंग जिला (समतल) तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुंतल राय, स्थानीय समाजसेवी विष्णु साहा, अमरचंद्र पाल, व अन्य कइयों ने कृष्णचंद्र पाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर मदन भट्टाचार्य ने कहा कि कृष्णचंद्र पाल न सिर्फ एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि थे बल्कि एक सच्चे समाजसेवी भी थे। वह असमय हमारे बीच से चले गए। आज वह भले ही सशरीर हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका व्यक्तित्व व कृतित्व एवं योगदान हमें हर कहीं झलकता है। हम सभी को उनका अनुसरण करना चाहिए। उनके अधूरे सपनों को पूरा करना अब हम सबका दायित्व है।

उल्लेखनीय है कि कृष्णचंद्र पाल 23 नंबर वार्ड के लंबे अर्से से वार्ड पार्षद थे। वहीं, वह सिलीगुड़ी नगर निगम के विपक्ष के नेता भी रहे थे। इसके अलावा भी अन्य अनेक संगठन-संस्थाओं संग वह सक्रिय रूप में जुड़े हुए थे। एक जटिल रोग की चपेट में वर्ष 2019 में उनका निधन हो गया। उनकी स्मृति में इस दिन आयोजित जयंती समारोह में कई लोग सम्मिलित हुए।

chat bot
आपका साथी