प. बंगाल सरकार ने दी अटलजी को श्रद्धांजलि, आज आधे दिन का अवकाश

पश्चिम बंगाल सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 02:09 PM (IST) Updated:Fri, 17 Aug 2018 02:09 PM (IST)
प. बंगाल सरकार ने दी अटलजी को श्रद्धांजलि, आज आधे दिन का अवकाश
प. बंगाल सरकार ने दी अटलजी को श्रद्धांजलि, आज आधे दिन का अवकाश
कोलकाता, जेएनएन। पश्चिम बंगाल सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। पूर्व प्रधानमंत्री का निधन कल शाम 93 साल की उम्र में हो गया था। 

कल देर रात जारी की गई अधिसूचना को उद्धृत करते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी सरकारी उपक्रम, शहरी और स्थानीय निकाय, कार्यालय, सरकार के सहयोग से चलने वाले स्कूल और कॉलेज आज दो बजे  के बाद बंद रहेंगे।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल शाम दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए कोलकाता से दिल्ली गई थीं। 

chat bot
आपका साथी