सिलीगुड़ी आएंगी कैटरीना व उर्वशी

बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ व उर्वशी राउतेला सिलीगुड़ी आ रही हैं। उनके आगमन को लेकर प्रशंसकों में उत्साह का माहौल है। दो और तीन नवंबर को सिलीगुड़ी के लिए सितारों वाली तारीख मानी जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 10:02 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 10:02 PM (IST)
सिलीगुड़ी आएंगी कैटरीना व उर्वशी
सिलीगुड़ी आएंगी कैटरीना व उर्वशी

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ व उर्वशी राउतेला सिलीगुड़ी आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक 'सनम रे' फेम फिल्म के लिए उर्वशी राउतेला दो नवंबर को यहां आएंगी। वह सेवक रोड स्थित स्काई स्टार बिल्डिंग में एक विशाल परिधान शो-रूम के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगी। वहीं, तीन नवंबर को कैटरीना कैफ यहां सिलीगुड़ी की धरती पर कदम रखेंगी। वह भी सेवक रोड स्थित ही एक नए खुलने जा रहे ज्वेलरी शो-रूम के कार्यक्रम में भाग लेंगी। इन दोनों सिने तारिकाओं के सिलीगुड़ी शहर में आगमन की खबर शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई है। सोशल मीडिया पर भी यह खबर खूब वायरल हो रही है। अपने सिलीगुड़ी आने की खबर खुद कटरीना कैफ एक वीडियो संदेश द्वारा दे रही हैं, जो कि आयोजक ज्वेलर्स द्वारा बनाया गया है। इस वीडियो संदेश को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। अगले महीने यानी नवंबर की दो व तीन तारीख शहर के लिए सितारों वाली तारीख होगी। उस दिन का हजारों फैन अभी से ही बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं।

chat bot
आपका साथी