प्रेरणा देती रहेगी अटल जी जीवन यात्रा : जेपी नड्डा

भाजपा की ओर से आज पूरे देश में अटल बिहारी वाजपेयी की याद में काव्यांजलि का आयोजन किया जा रहा है। वाजपेयी की कविताओं पर आधारित फिल्म दिखाई गई।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 10:54 AM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 10:54 AM (IST)
प्रेरणा देती रहेगी अटल जी जीवन यात्रा : जेपी नड्डा
प्रेरणा देती रहेगी अटल जी जीवन यात्रा : जेपी नड्डा

सिलीगुड़ी, जागरण संवाददाता। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हम सबके बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी जीवन यात्रा हम सबको प्रेरणा देती रहेगी। नड्डा ने रविवार को सिलीगुड़ी के चर्च रोड स्थित मारवाड़ी पंचायत भवन में अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं व उनकी याद में आयोजित कवि सम्मेलन काव्यांजलि को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहाकि अटल जी एक राजनेता, एक समाज सेवी व समाज को दृष्टि देने वाले युगदृष्टा थे। एक तरह से कहा जाए तो, वे अपने आप में अनोखा संगम थे। उनमें सामाजिक आध्यात्मिक और राजनैतिक मिलन था। जिसके माध्यम से वह देश की सेवा करते रहे। भाजपा की ओर से आज पूरे देश में उनकी याद में काव्यांजलि का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के तहत अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं पर आधारित फिल्म भी दिखाई गई, जसमें उनकी कविताओं को केंद्र में रखा गया है।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाल जीवन व पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित शार्ट फिल्म को दिखाया गया। इस मौके पर शहर के जाने माने कवियों को सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वाले कवियों में पत्रकार व कवि निधु भूषण दास, डॉ. शिखर मिश्रा समेत कई अन्य शामिल थे।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में आयोजित कवि सम्मेलन में निधु भूषण दास, डॉ शिखर मिश्रा, व मनीषा गुप्ता समेत अन्य कवियों ने कविता पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन दीपू शर्मा ने किया। इस मौके पर भाजपा नेता व विधायक मनोज तिग्गा, भाजपा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी के अध्यक्ष अभिजीत रॉय चौधरी, सचिव कन्हैया पाठक, भाजपा की जिला प्रवक्ता खुशबू मित्तल, साबित अग्रवाल समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे। 

chat bot
आपका साथी