गोरखा जनमुक्ति टेवामंच ने निष्क्रिया सदस्यों को हटाया

संवाद सूत्र, रंग्पो: गोरखा जनमुक्ति टेवामंच के अध्यक्ष चंदन गुरुंग की अध्यक्षता में सोमवार को रम्फू

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Aug 2018 05:25 PM (IST) Updated:Mon, 27 Aug 2018 05:25 PM (IST)
गोरखा जनमुक्ति टेवामंच ने निष्क्रिया सदस्यों को हटाया
गोरखा जनमुक्ति टेवामंच ने निष्क्रिया सदस्यों को हटाया

संवाद सूत्र, रंग्पो: गोरखा जनमुक्ति टेवामंच के अध्यक्ष चंदन गुरुंग की अध्यक्षता में सोमवार को रम्फू पूर्व सिक्किम में एक बैठक संपन्न हुई है। इस दौरान संगठन के कमेटी के सदस्यों में काफी फेरबदल की गई है। स्थापना काल में मनोनित मंच का पदभार संभाल रहे कुछ सदस्य पिछले काफी दिनों से समय नहीं दे पा रहे। विभिन्न कार्यो में भी उनलोगों की निष्क्रियता देखी गई। इसलिये पुराने सभी सदस्यों को हटाकर नए सदस्यों को मंच में शामिल किया गया है। 105 दिन तक चले गोरखालैंड आंदोलन के बाद वर्तमानकाल में तथाकथित नेताओं ने राज्य सरकार के साथ हाथ मिलाकर गलत व्यवस्था स्थापित की है। इसका मंच घोर विरोध करती है। जाति, अस्मिता और अपने अस्तित्व के साथ भावी पीढ़ी की सुरक्षा व संरक्षण के लिए सभी को मिलकर गोरखालैंड राज्य के लिए आवाज बुलंद करनी होगी।

मंच के सचिव छिरिंग दीन शेरपा ने सभा में उपस्थित समूह को जानकारी देते हुए कहा कि गोरखालैंड राज्य बनाने के लिए आगामी दिनों निरंतरता से काम करेगी। सामाजिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उक्त विषय पर चर्चा होगी।

chat bot
आपका साथी