डीएचआर का निरीक्षण कर एनजेपी पहुंचे नए जीएम

-विभिन्न परियोजनाओं पर अधिकारियों के साथ की बातचीत -ट्वॉय ट्रेन जल्द चलने की बढ़ी उम्मी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Dec 2020 09:00 PM (IST) Updated:Mon, 14 Dec 2020 09:00 PM (IST)
डीएचआर का निरीक्षण कर एनजेपी पहुंचे नए जीएम
डीएचआर का निरीक्षण कर एनजेपी पहुंचे नए जीएम

-विभिन्न परियोजनाओं पर अधिकारियों के साथ की बातचीत

-ट्वॉय ट्रेन जल्द चलने की बढ़ी उम्मीद

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : दाíजलिंग हिमलयन रेलवे के निरीक्षण के लिए बीते रविवार को आए एनएफ रेलवे के नवनियुक्त जीएम अंशुल गुप्ता ने सोमवार को दूसरे दिन भी डीएचआर का निरीक्षण किए। डीएचआर आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जीएम ने सोमवार सुबह दार्जिलिंग से घूम व बतासिया लूप का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डीएचआर म्यूजियम समेत दार्जिलिंग व घूम डीएचआर स्टेशन निरीक्षण किया। डीएचआर का निरीक्षण करने के बाद सोमवार को ही शाम के समय सिलीगुड़ी वापस आ आए। सिलीगुड़ी वापस आने के क्रम रेलवे के वीआइपी रेस्ट हाउस में एनजेपी रेलवे के अधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। एनएफ रेलवे के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जीएम गुप्ता बीते रविवार को गुवाहाटी से एनजेपी पहुंचने के बाद एनजेपी स्टेशन का भी निरीक्षण किया तथा एनजेपी में चल रहे रेलवे के विभिन्न विकास कार्यो का जायजा लिया। बताया गया कि कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप शुरू होने के बाद नंवबर महीने एनएफ रेलवे के तत्कालीन जीएम संजीव राय ने डीएचआर का दौरा किया था, जबकि एक महीने बाद नए जीएम ने दौरे से यूनेस्को व‌र्ल्ड हेरिटेज दर्जा प्राप्त दाíजलिंग हिमालयन रेलवे के तहत चलाई जाने वाली विश्व प्रसिद्ध ट्रेन सेवा फिर से शुरू किए जाने की संभावना बढ़ गई है।

ट्वॉय ट्रेन सेवा शुरू करने के संबंध में डीएचआर के अधिकारियों का कहना है कि ट्वॉय सेवा शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति मागी गई है जैसे ही अनुमति प्रदान होती है ट्वॉय ट्रेन की कुछ सेवाएं शुरू कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी