बिजली इंजन से ट्रेनों को समय से चलाने में मिलेगी मदद

-जीएम ने विभिन्न कार्यो का किया निरीक्षण -रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण चिंता का विषय -खाली क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jan 2020 11:11 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jan 2020 11:11 PM (IST)
बिजली इंजन से ट्रेनों को समय से चलाने में मिलेगी मदद
बिजली इंजन से ट्रेनों को समय से चलाने में मिलेगी मदद

-जीएम ने विभिन्न कार्यो का किया निरीक्षण

-रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण चिंता का विषय

-खाली कराने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग जरूरी

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कटिहार से एनजेपी तक रेल विद्युतीकरण का काम पूरा कर बिजली इंजन ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाना रेलवे की बड़ी सफलता है। इसके अलावा आगे के सेक्शन पर भी काम जारी है। उक्त जानकारी एनएफ रेलवे के जीएम संजीव राय ने दी है। वह सोमवार सिलीगुड़ी जंक्शन, रेलवे इंस्टीट्यूट एनजेपी, एनजेपी समेत अन्य जगहों का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं से बातें कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनजेपी से कोलकाता तक इलेक्ट्रिक लोको परिचालित ट्रेन सेवा शुरू हो गई है। विद्युत लोको युक्त रेल सेवा से ट्रेनों के समय पर परिचालन में सुविधा होगी।

उन्होंने कहा कि एनजेपी में रेलवे का काफी विकास कार्य चल रहा है। सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण पर चिंता जताते हुए कहा कि इसे अतिक्रमण मुक्त कराने में जिला प्रशासन का सहयोग चाहिए, इसके लिए उनसे बात की जा रही है।

जीएम ने एनजेपी अपने दौरे के दौरान एनजेपी से हल्दीबाड़ी के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने उक्त लाइन पर रनिंग ट्रायल रन का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने हल्दीबाड़ी से बांग्लादेश सीमा तक बन रहे रेलवे लाइन के निर्माण कार्यो का भी जायजा लिया।

जीएम ने सिलीगुड़ी जंक्शन से पहले अलुआबाड़ी, ठाकुरगंज व नक्सलबाड़ी स्टेशन का निरीक्षण किया। जीएम ने सोमवार को ही सिलीगुड़ी जंक्शन के ही रेलवे इंस्टीट्यूट के निकट टेबल टेनिस एकेडमी का उद्घाटन किया।

जीएम राय के साथ एनजेपी स्टेशन पर जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ जयंत राय ने बैठक की तथा जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन पर पदातिक एक्सप्रेस के स्टापेज की मांग करते हुए अन्य मांगे रखी।

इस मौके पर एनएफ रेलवे कटिहार डिवीजन के डीआरएम रविंद्र कुमार वर्मा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी