सिक्किम के पाक्योंग से गुवाहाटी के लिए भी विमान सेवा शुरू

सिक्किम के पाक्योंग एयरपोर्ट से कोलकाता के बाद अब गुवाहाटी के लिए भी हवाई सेवा शुरू हो गई है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 02:23 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 02:23 PM (IST)
सिक्किम के पाक्योंग से गुवाहाटी के लिए भी विमान सेवा शुरू
सिक्किम के पाक्योंग से गुवाहाटी के लिए भी विमान सेवा शुरू

जागरण संवाददाता, गंगटोक। सिक्किम के पाक्योंग एयरपोर्ट से कोलकाता के बाद अब गुवाहाटी के लिए भी हवाई सेवा शुरू हो गई है। इसके लिए रविवार को एयरपोर्ट से पहली विमान ने उड़ान भरी। इस अवसर पर राज्य के लोकसभा सांसद पीडी राई विशिष्ट अतिथि के रूप में यात्रा में शामिल हुए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक यात्रा के साक्षी बनकर उन्हें बेहद खुशी हुई है। दरअसल यह उनके गुवाहाटी का आधिकारिक दौरा है। उन्होंने कहा कि गुवाहाटी के साथ हवाई यात्रा शुरू होने से पर्यटन क्षेत्र को विशेष मदद मिलेगी। इतना ही नहीं पूर्वोत्तर के राज्यों के साथ हवाई संपर्क के जरिए विकास की संभावनाओं को तलाशने का द्वार खुल गया है।

उन्होंने कहा कि तकनीकी तौर पर पाक्योंग एयरपोर्ट पर अतिशीघ्र 5000 मीटर बिजिवलिटी सिस्टम आरंभ होगा। इसके साथ ही विमानों की अविराम आवागमन सुविधा बहाल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले सात दिनों में कम बिजिवलिटी की वजह से हवाई सेवा ठप हो गया था। यह समस्या सिस्टम आरंभ होने के साथ खत्म हो जाएगा। 

chat bot
आपका साथी