मंत्री के खिलाफ क्षेत्री बाहुन समुदाय की विरोध रैली

राज्य के मानव ससाधन विकास मत्री आरबी सुब्बा द्वारा मोबाइल वार्ता के दा

By Edited By: Publish:Sun, 10 Dec 2017 11:43 PM (IST) Updated:Sun, 10 Dec 2017 11:43 PM (IST)
मंत्री के खिलाफ क्षेत्री बाहुन समुदाय की विरोध रैली
मंत्री के खिलाफ क्षेत्री बाहुन समुदाय की विरोध रैली

जागरण संवाददाता,गगटोक : राज्य के मानव ससाधन विकास मत्री आरबी सुब्बा द्वारा मोबाइल वार्ता के दौरान क्षेत्री बाहुन समुदाय के विरुद्ध दिए गए कथित विवादित बयान के खिलाफ इस्तीफे की मांग कर रहे समुदाय द्वारा शहर मे विरोध जुलूस का आयोजन किया गया। जुलूस राजधानी के महात्मा गाधी मार्ग स्थित टाइटेनिक पार्क से आरभ हुआ। जो अस्पताल डाड़ा होते हुए जीरो प्वाइंट पहुच कर समाप्त हुआ। जुलूस के समर्थन मे विभिन्न सस्थाओ के प्रतिनिधियो ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मौन जुलूस मे प्रदर्शनकारियो ने तख्तियो मे जातिवाद संबंधित टिप्पणी सहन नही करने, सिक्किम को जाति के आधार पर विभाजन नही करने, राज्य मे सद्भावना अनाए रखने तथा मत्री सुब्बा को बर्खास्त करने जैसी मांगो के साथ दिखाई दिए। पीडि़त क्षेत्री बाहुन सद्भावना मच के अध्यक्ष केदार नाथ तिवारी ने दैनिक जागरण को बताया कि मत्री सुब्बा ने साप्रदायिक टिप्पणी की है। उनकी मोबाइल फोन वार्ता की रिकार्डिग सोशल मीडिया व वाट्सआप के जरिए सार्वजनिक होने से इस बात की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि मंत्री लगातार टेप के फर्जी होने का आरोप लगा रहे है। तिवारी ने मंच द्वारा मंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी मे होने की भी जानकारी दी। मंच की पहली मांग सलााधारी एसडीएफ से मंत्री को बर्खास्त करने की है। मंच ने मंत्री पद पर रहते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई के प्रभावित होने की आशंका जताई। तिवारी ने इस विषय को टेप समेत ज्ञापन के माध्यम से केद्र सरकार के समक्ष रखने की भी जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी