महिलाओं ने किया धरना प्रदर्शन

-केंद्र की मोदी सरकार पर बोला हमलानए कृषि विधेयक रद्द करने की मांग जागरण संवाददाता सि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 08:17 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 08:17 PM (IST)
महिलाओं ने किया धरना प्रदर्शन
महिलाओं ने किया धरना प्रदर्शन

-केंद्र की मोदी सरकार पर बोला हमला,नए कृषि विधेयक रद्द करने की मांग

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नए कृषि विधेयकों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (एसयूसीआई-कम्युनिस्ट) समर्थित ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन (एआइकेकेएमएस) की दार्जिलिंग जिला कमेटी के बैनर तले सोमवार को यहां कचहरी रोड में मुख्य डाक घर के सामने स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के तले महिलाओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।

इसमें शामिल प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लाए गए नए कृषि विधेयकों को अविलंब रद्द किए जाने की मांग की। इन मांगों पर अमल नहीं होने पर जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों की ओर से जयंती भट्टाचार्य ने कहा कि नए कृषि विधेयकों में मोदी सरकार ने किसानों की फसलों के विक्रय के न्यूनतम समर्थन मूल्य की अनिवार्यता के प्रावधान को समाप्त कर दिया है। इस नए बदलाव का सीधा फायदा पूंजीपति उठाएंगे। चूंकि न्यूनतम समर्थन मूल्य की अनिवार्यता ही नहीं रही इसलिए पूंजीपति अपनी मर्जी चलाएंगे और किसानों से उनकी फसल औने-पौने दामों में खरीदेंगे। वहीं, अनाज, दलहन व तिलहन आदि को अतिआवश्यक सामग्री की सूची से हटा दिया गया है। अत: अब अनाज, दलहन व तिलहन की जमाखोरी कानूनन अपराध नहीं होगी। इसका सीधा फायदा पूंजीपति उठाएंगे। वे मनमाने तरीके से जमाखोरी कर बाजारों में अनाज, दलहन व तिलहन का कृत्रिम संकट उत्पन्न कर देंगे। उसके बाद अपने जमा अनाज, दलहन व तिलहन को बाजार में मनमाने दामों में बेचेंगे और अनियंत्रित मुनाफे की चादी पीटेंगे। इसीलिए हमारी माग है कि ऐसे काले कानूनों को अविलंब समाप्त किया जाए। अन्यथा, और जोरदार आंदोलन होगा। इस दिन धरना प्रदर्शन में मणि रॉय, सुप्रीति पॉल व अन्य कई सम्मिलित रहे।

chat bot
आपका साथी