सेना के पूर्व जवान पर लगा किशोरी के अपहरण का आरोप

-परिवार वाले तथा गुस्साई भीड़ ने की जमकर पिटाई - जूते का माला पहना कर इलाके में घुमाया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 09:37 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:22 AM (IST)
सेना के पूर्व जवान पर लगा किशोरी के अपहरण का आरोप
सेना के पूर्व जवान पर लगा किशोरी के अपहरण का आरोप

-परिवार वाले तथा गुस्साई भीड़ ने की जमकर पिटाई

- जूते का माला पहना कर इलाके में घुमाया

-पुलिस की तत्परता से बची जान,गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर के माटीगाड़ा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोप में एक पूर्व सैनिक को खपरैल से गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया। वह लुधियाना पंजाब का रहने वाला है। उसका पुत्र भी सेना में कार्यरत है। उसके खिलाफ मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 365,365 ए और 328 के तहत कार्रवाई की है। पकड़े गये आरोपित का नाम लक्ष्मण सिंह है। घटना के संबंध में माटीगाड़ा थाना प्रभारी सुबल घोष ने बताया कि माटीगाड़ा के न्यू रोगिया इलाके में बुधवार से एक किशोरी गायब थी। उसकी तलाश में परिवार वाले चारों तरफ खोजते रहे। इसी दौरान पता चला कि उसे खपरैल में रहने वाले एक सरदार के साथ देखा गया है। गुरुवार को नाबालिग को बागडोगरा एयरपोर्ट के निकट घूमते सही सलामत बरामद कर लिया गया। उसके बाद पूर्व सैनिक लक्ष्मण सिंह को स्थानीय लोगों और लड़की के परिवार वालों ने पकड़ लिया। उसके साथ जमकर मारपीट की गई। उसे जूता का माला पहनाकर घूमाया भी गया। इसकी सूचना जैसे ही माटीगाड़ा थाने को लगी पुलिस मौके पर पहुंची और पूर्व सैनिक को कब्जे में लेकर थाने ले आई। पूर्व सैनिक यह नहीं बता पा रहा है कि नाबालिग को वह अपने साथ क्यों ले गया था। उसे रात भर कहां रखा गया। उसके साथ कोई गलत हरकत तो नहीं की गई है। आशंका है कि उसे कामकाज के लिए शहर से बाहर ले जाने की कोशिश हो रही हो। पुलिस मामले की जांच कर नाबालिग और परिवार वालों से पूरी जानकारी एकत्र करने में लगी है।

chat bot
आपका साथी