डॉक्टरों के समय पर आने की मांग

-जिला अस्पताल में विभिन्न स्थानों पर लगे पोस्टर -डीवाइएफआई ने बड़े आंदोलन की भी धमकी दी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 10:13 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 10:13 PM (IST)
डॉक्टरों के समय पर आने की मांग
डॉक्टरों के समय पर आने की मांग

-जिला अस्पताल में विभिन्न स्थानों पर लगे पोस्टर

-डीवाइएफआई ने बड़े आंदोलन की भी धमकी दी

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : डीवाइएफआई दक्षिण लोकल कमेटी की ओर से शुक्रवार को जिला अस्पताल में पोस्टर चिपकाए गए हैं। इसमें कई मांगें रखी गई है। पोस्टर में कहा गया है कि जिला अस्पताल का ओपीडी समय पर तो खुलता है लेकिन रोगियों की चिकित्सा के लिए डाक्टर यहां समय पर नहीं आते हैं। इसके कारण यहां इलाज के लिए आने वाले रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं दो वर्षो से सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में ब्लड कमपोस्टर मशीन लगाने की बात है लेकिन इसपर कोई अमल नहीं हुआ है। इस संबंध में लोकल कमेटी के उदायन दास गुहा ने बताया कि इन समस्याओं को लेकर स्वयं रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन डॉ रुद्रनाथ भट्टाचार्य पत्रकारों को बता चुके है। इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है। सरकारी स्वास्थ्य सेवा को लेकर निराशा बढ़ी है। यही कारण है कि यहां लोगों को जागरुक करने के लिए पोस्टर लगाए गए हैं। इसके बाद भी चिकित्सकों में कोई सुधार नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में इसको लेकर आंदोलन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी