दुर्गा पूजा की खूंटी पूजा हुई

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी दादा भाई स्पोर्टिग क्लब (देशबंधु पाड़ा) की ओर से इस वर्ष 40वां

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:15 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:15 PM (IST)
दुर्गा पूजा की खूंटी पूजा हुई
दुर्गा पूजा की खूंटी पूजा हुई

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : दादा भाई स्पोर्टिग क्लब (देशबंधु पाड़ा) की ओर से इस वर्ष 40वां वार्षिक सार्वजनिक दुर्गा पूजा उत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसे लेकर सोमवार को स्थानीय मैदान में खूंटी पूजा की गई। इसके साथ ही अब दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

इस बारे में उक्त क्लब की दुर्गा पूजा आयोजन समिति के सचिव सुधांशु साहा ने बताया कि हमारे क्लब की ओर से यह 40वां वार्षिक दुर्गा पूजा आयोजन होने जा रहा है। कोरोना महामारी के चलते इस बार बहुत बड़े बजट की पूजा नहीं होगी। इस बार हम लोग ज्यादा चंदा भी नहीं वसूलेंगे। क्लब सदस्य आपस में मिल कर ही राशि इकट्ठा करेंगे व उससे पूजा करेंगे। कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत ही दुर्गा पूजा मनाई जाएगी। महामारी की विभीषिका को दर्शाने हेतु देवी की प्रतिमा को आधा सजाया जाएगा। पंडाल खुले रखे जाएंगे। कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल के जो भी सरकारी दिया-निर्देश हैं उसका अनुपालन किया जाएगा। उन्होंने सभी से दादा भाई स्पोर्टिग क्लब (देशबंधु पाड़ा) की दुर्गा पूजा देखने आने की अपील की है।

----------------- जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : दादा भाई स्पोर्टिग क्लब (देशबंधु पाड़ा) की ओर से इस वर्ष 40वां वार्षिक सार्वजनिक दुर्गा पूजा उत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसे लेकर सोमवार को स्थानीय मैदान में खूंटी पूजा की गई। इसके साथ ही अब दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

इस बारे में उक्त क्लब की दुर्गा पूजा आयोजन समिति के सचिव सुधांशु साहा ने बताया कि हमारे क्लब की ओर से यह 40वां वार्षिक दुर्गा पूजा आयोजन होने जा रहा है। कोरोना महामारी के चलते इस बार बहुत बड़े बजट की पूजा नहीं होगी। इस बार हम लोग ज्यादा चंदा भी नहीं वसूलेंगे। क्लब सदस्य आपस में मिल कर ही राशि इकट्ठा करेंगे व उससे पूजा करेंगे। कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत ही दुर्गा पूजा मनाई जाएगी। महामारी की विभीषिका को दर्शाने हेतु देवी की प्रतिमा को आधा सजाया जाएगा। पंडाल खुले रखे जाएंगे। कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल के जो भी सरकारी दिया-निर्देश हैं उसका अनुपालन किया जाएगा। उन्होंने सभी से दादा भाई स्पोर्टिग क्लब (देशबंधु पाड़ा) की दुर्गा पूजा देखने आने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी