Durga Ashtami: कोन्नगर के राजराजेश्वरी मंदिर में महाअष्टमी पर भक्ति भाव से कुमारी पूजन संपन्न

Rajarajeshwari temple हुगली के कोन्नगर में शारदा एवं द्वारका पीठ के शंकराचार्य जगतगुरु स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा स्थापित राजराजेश्वरी मंदिर में बुधवार को दुर्गा महाअष्टमी के दिन बड़े धूमधाम के साथ कुमारी पूजन का आयोजन किया गया।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 08:24 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 08:24 PM (IST)
Durga Ashtami: कोन्नगर के राजराजेश्वरी मंदिर में महाअष्टमी पर भक्ति भाव से कुमारी पूजन संपन्न
राजराजेश्वरी मंदिर में बुधवार को दुर्गा महाअष्टमी के दिन बड़े धूमधाम के साथ कुमारी पूजन

राज्य ब्यूरो, कोलकाता: हुगली के कोन्नगर में शारदा एवं द्वारका पीठ के शंकराचार्य जगतगुरु स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा स्थापित राजराजेश्वरी मंदिर में बुधवार को दुर्गा महाअष्टमी के दिन बड़े धूमधाम के साथ कुमारी पूजन का आयोजन किया गया। बुधवार प्रातः सर्वप्रथम राजराजेश्वरी सेवा मठ की ओर से त्रिपुर सुंदरी माता राजराजेश्वरी का अलौकिक श्रृंगार किया गया। मंदिर के पुरोहित ब्रह्मचारी सच्चित स्वरूप महाराज ने विधिवत माता रानी की पूजा अर्चना की। इसके बाद भक्तों की उपस्थिति में कुमारी पूजन की गई।

माता रानी के रूप में नौ कुमारी कन्याओं को मां दुर्गा के रूप में सजाया गया था। वहीं एक बालक जो भैरव नाथ का रूप धरण करके इनके बीच सुशोभित नजर आ रहा था। पुरोहितों ने मंत्र उच्चारण के साथ नौ दुर्गा के रूप में इन कुमारी कन्याओं की पूजा तथा आरती की। कुमारी पूजन संपन्न होने के बाद सैकड़ों भक्तों के साथ मिलकर पुरोहितों ने माता त्रिपुर सुंदरी की मंगला आरती की।

इधर, महाअष्टमी की पूजा देखने के लिए सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। कोरोना प्रोटोकाल के नियमों का पूरा पालन करते हुए मंदिर कमेटी के सदस्य बारी- बारी से श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करते नजर आए। मंदिर परिसर में लगे सैनिटाइजर मशीन के अंदर से ही प्रत्येक लोगों को गुजर कर मुख्य मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही थी। नवरात्र के उपलक्ष्य में राजराजेश्वरी सेवा मठ की ओर से मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया है।

chat bot
आपका साथी