बस्ती खाली करने के निर्देश से भुट्टा बारी के लोग परेशान

सिलीगुड़ी के पास लोअर बागडोगरा के भुट्टाबारी में करीब 40 वर्ष से रह रहे लोगों को स्थान खाली करने को कहा गया है। बस्ती के निवासियों की मांग है कि इसके लिए समय दिया जाए।

By Rajesh PatelEdited By: Publish:Fri, 23 Nov 2018 11:31 AM (IST) Updated:Fri, 23 Nov 2018 11:31 AM (IST)
बस्ती खाली करने के निर्देश से भुट्टा बारी के लोग परेशान
बस्ती खाली करने के निर्देश से भुट्टा बारी के लोग परेशान
सिलीगुडी [जागरण संवाददाता]। सिलीगुड़ी के पास लोअर बागडोगरा के भुट्टाबारी में 40 वर्षों से अधिक समय से रह रहे 90 दलित परिवारों को इलाका खाली करने के निर्देश पथ निर्माण विभाग ने दिए हैं। मापी में यह पूरी बस्ती सड़क में आ रही है। शुक्रवार को बस्ती के लोगों ने इस मुद्दे पर हस्तक्षेप के लिए अपने प्रधान के कार्यालय में गुहार लगाई।
बस्ती के निवासी दिलीप माल्लिक ने बताया कि बुधवार को पथ निर्माण विभाग की और से मापी की गई और बस्ती को खाली करने को कहा गया। गुरुवार से जगह खाली करने को कहा जा रहा है। इतनी जल्दी कैसे खाली किया जा सकता है। कुछ तो समय मिलना चाहिए। अगर खाली ही कराना है तो छह माह का समय देकर प्रशासन हमलोगों को उचित स्थान पर बसाए। दलितों के साथ अन्याय नहीं किया जाए। लोअर बागडोगरा की प्रधान विभा विश्वकर्मा का कहना है कि दलित बस्ती को खाली कराए जाने की बात सामने आयी है। इसको लेकर बीडीओ और एसडीओ से बात की जाएगी। इस पूरे मामले को राज्य सरकार के संज्ञान में भी लाया जाएगा। उन्हें मालूम है कि ये परिवार वहां वर्षों से रह रहे हैं। 
chat bot
आपका साथी