50 लाख रुपये की प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की डीडी (डिटेक्टिव डिपार्टमेंट) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को शांति नगर के एक गोदाम से 110 कार्टन प्रतिबंधित कफ सिरप को जब्त किया है। इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Mar 2018 09:37 PM (IST) Updated:Tue, 27 Mar 2018 09:37 PM (IST)
50 लाख रुपये की प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, दो गिरफ्तार
50 लाख रुपये की प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, दो गिरफ्तार

-गुप्त सूचना के आधार पर डीडी की टीम ने शांति नगर में की छापेमारी

-यहां से हिल्स और उत्तर बंगाल के सभी क्षेत्रों में होती थी सप्लाई

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की डीडी (डिटेक्टिव डिपार्टमेंट) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को शांति नगर के एक गोदाम से 110 कार्टन प्रतिबंधित कफ सिरप को जब्त किया है। इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई गई है। छापामारी के बाद पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी, डीसीपी डीडी सुनील यादव तथा एसीपी डीडी अभिजीत कुमार मौजूद थे। पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके नाम कुशल साहा और उत्तम साहा हैं। दोनों को कोर्ट के माध्यम से रिमांड पर लिया जाएगा। प्राथमिक जांच में पता चला है कि दोनों ही नशीली दवाओं के धंधे में लिप्त हैं। ये यहां से सिक्किम, हिल्स और बांग्लादेश में कफ सिरप सप्लाई करते थे। आजकल युवाओं में नशा के लिए इसका जमकर प्रयोग किया जा रहा है। डीडी टीम को लगातार नशा के इस पूरे नेटवर्क की सूचनाएं मिल रहीं थीं। जब सूचना पुख्ता हो गई तो मंगलवार को यहां छापामारी कर नशे की इस बड़ी खेप को बरामद किया गया। पुलिस आयुक्त ने बताया कि नशे के कारण आज का युवा वर्ग आपराधिक गतिविधियों की ओर लगातार कदम बढ़ा रहे है। इसे रोकने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया जाएगा। रिमांड पर आने के बाद इससे जुड़े और नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।

chat bot
आपका साथी