डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण

अनावरण कार्यक्रम चौरस्ता परिसर में संपन्न14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Jan 2022 08:28 PM (IST) Updated:Sun, 02 Jan 2022 08:28 PM (IST)
डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा  का अनावरण
डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण

अनावरण कार्यक्रम चौरस्ता परिसर में संपन्न,14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी

------------

संवाद सूत्र,दार्जिलिंग: भारतीय गोरखा अंबेडकर युवा सेना द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण रविवार को चौरस्ता परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुकुल चंद्र वैराग्य चेयरमैन नमसूद्र विभाग सदस्य एससी सलाहकार समिति पश्चिम बंगाल और विशिष्ट अतिथि अनित थापा पूर्व जीटीए चेयरमैन , सुब्रतो राय अध्यक्ष डीएमओ परिषद पश्चिम बंगाल ,अजय एडवर्ड ,एडवर्ड फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में मूर्ति का अनावरण किया गया । भारतीय गोरखा अंबेडकर युवा सेना अध्यक्ष रितेश घटानी ने बताया कि 14 अप्रैल 2021 को हमने यह शुरुआत की थी और आज बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा अनावरण हो पाया। आगे हम बाबासाहेब अंबेडकर के नाम से भवन का निर्माण भी करना चाहते हैं, और हर वर्ष चौरस्ता परिसर में 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाने की योजना है। उन्होंने बताया कि डूम परिसंघ अध्यक्ष सुब्रतो राय ने बाबा साहब भीम रॉय अंबेडकर की मूर्ति प्रदान की थी ,इसका वजन 170 केजी है। इसके लिए हम संपूर्ण भारतीय गोरखा अंबेडकर युवा सेना की ओर से नगर पालिका, अजय एडवर्ड फाउंडेशन, दार्जिलिंग के एम पी राजू बिष्ट और अनित थापा को धन्यवाद देना चाहते हैं इनके प्रयासों से ही आज यह संभव हो पाया ।

------

-----------

------------

-------------

-------------

---------------

-------------

--------------

भारतीय गोरखा अंबेडकर युवा सेना द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण रविवार को चौरस्ता परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुकुल चंद्र वैराग्य चेयरमैन नमसूद्र विभाग सदस्य एससी सलाहकार समिति पश्चिम बंगाल और विशिष्ट अतिथि अनित थापा पूर्व जीटीए चेयरमैन , सुब्रतो राय अध्यक्ष डीएमओ परिषद पश्चिम बंगाल ,अजय एडवर्ड ,एडवर्ड फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में मूर्ति का अनावरण किया गया । भारतीय गोरखा अंबेडकर युवा सेना अध्यक्ष रितेश घटानी ने बताया कि 14 अप्रैल 2021 को हमने यह शुरुआत की थी और आज बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा अनावरण हो पाया। आगे हम बाबासाहेब अंबेडकर के नाम से भवन का निर्माण भी करना चाहते हैं, और हर वर्ष चौरस्ता परिसर में 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाने की योजना है। उन्होंने बताया कि डूम परिसंघ अध्यक्ष सुब्रतो राय ने बाबा साहब भीम रॉय अंबेडकर की मूर्ति प्रदान की थी ,इसका वजन 170 केजी है। इसके लिए हम संपूर्ण भारतीय गोरखा अंबेडकर युवा सेना की ओर से नगर पालिका, अजय एडवर्ड फाउंडेशन, दार्जिलिंग के एम पी राजू बिष्ट और अनित थापा को धन्यवाद देना चाहते हैं इनके प्रयासों से ही आज यह संभव हो पाया ।

chat bot
आपका साथी