फोन पर दोस्ती बना महिला ने लूट को दिया अंजाम

-शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी फोन पर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 07:39 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 07:39 PM (IST)
फोन पर दोस्ती बना महिला ने लूट को दिया अंजाम
फोन पर दोस्ती बना महिला ने लूट को दिया अंजाम

-शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : फोन पर याराना संबंध स्थापित कर विविाहित पुरुष को लूटने का आरोप महिला पर लगा है। सनसनीखेज यह घटना सिलीगुड़ी से सटे मुख्यमंत्री के सपनो की परियोजना गाजोलडोबा में घटी है। न्यू जलपाईगुड़ी थाना की पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार आरोपित महिला को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया। आरोपित महिला का नाम रीमा राय है। वह शहर से सटे माटीगाड़ा थाना क्षेत्र की निवासी बताई गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते छह जनवरी की शाम शराब के नशे में धुत्त पड़े आलोक दास नामक युवक को गाजलडोबा आउट पोस्ट की पुलिस ने गाजोलडोबा से बरामद किया। आलोक दास भी माटीगाड़ा का ही निवासी है। पति के बेसुध बरामद होने की जानकारी मिलने के बाद पत्नी अंजली ने न्यू जलपाईगुड़ी थाने में रीमा राय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में अंजली ने कहा कि रीमा ने फोन पर उनके पति आलोक के साथ दोस्ती कर ली थी। काफी दिनों तक फोन पर बातचीत करने के बाद बीते छह जनवरी को रीमा ने मुलाकात के लिए आलोक को गाजोलडोबा बुलाया था। गाजोलडोबा पहुंचने पर रीमा ने आलोक को खूब शराब पिलाई और फिर उसके पास का सारा-रुपया पैसा आदि लूट कर उसे वहीं बेसुध छोड़कर चंपत हो गई। दर्ज शिकायत के आधार पर न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने बीते शनिवार की माटीगाड़ा थाना पुलिस की सहायता से आरोपित रीमा को उसके घर से गिरफ्तार किया। रविवार आरोपित महिला को न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। रिमांड पर लेने के बाद पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी।

chat bot
आपका साथी