याद किए गए डा. बिधानचंद्र राय

-शहर व आसपास में मनाया गया डाक्टर्स डे -कई डाक्टर सम्मानित रक्तदान शिविर आयोजित जागरण्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jul 2022 07:55 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2022 07:55 PM (IST)
याद किए गए डा. बिधानचंद्र राय
याद किए गए डा. बिधानचंद्र राय

-शहर व आसपास में मनाया गया डाक्टर्स डे

-कई डाक्टर सम्मानित, रक्तदान शिविर आयोजित

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल के पहले निर्वाचित मुख्यमंत्री डा. बिधानचंद्र राय (01 जुलाई 1882 - 01 जुलाई 1962) की जयंती व पुण्यतिथि की बरसी पर शुक्रवार एक जुलाई को यहां शहर में जगह-जगह विभिन्न संगठन-संस्थाओं की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें नमन किया गया। सिलीगुड़ी नगर निगम मुख्यालय में उनके चित्र पट पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर डिप्टी मेयर रंजन सरकार व अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर नगर निगम के चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती, मेयर परिषद सदस्य रामभजन महतो, सिलीगुड़ी नगर निगम आयुक्त सोनम वांग्दी भुटिया व अन्य कई मौजूद रहे। दूसरी ओर, बिधान स्पोर्टिग क्लब में भी डा. बिधानचंद्र राय को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं, बिधान मार्केट स्थित डा. बिधानचंद्र राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। डा. बिधानचंद्र राय की स्मृति में शहर के दो नंबर वार्ड अंतर्गत प्रधान नगर के कंचनजंघा एथलीट क्लब की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इन सभी कार्यक्रमों में डिप्टी मेयर रंजन सरकार सम्मिलित हुए। इसी दिन उन्होंने सिलीगुड़ी जिला अस्पताल जा कर कई डाक्टरों को विशिष्ट कार्य व उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित भी किया।

इस कड़ी में दार्दिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में भी पार्टी के महासचिव मदन भट्टाचार्य व अन्य ने डा. बिधानचंद्र राय के चित्रपट पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। दूसरी ओर, शहर के हाशमी चौक स्थित दार्जिलिंग जिला कांग्रेस कार्यालय विधान भवन में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बिधानचंद्र राय के चित्रपट पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा भी शहर व आसपास में विभिन्न संगठनों की ओर से विविध रूप में डाक्टर्स डे मनाया गया व डा. बिधानचंद्र राय को नमन किया गया।

chat bot
आपका साथी