छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरित

सिलीगुड़ी वैश्य रौनियार वेलफेयर सोसाइटी की ओर से बीते शुक्रवार को 351 छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम गुरुंग बस्ती के गणेश मोड़ के समीप आयोजित किया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 07:30 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 07:30 PM (IST)
छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरित
छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरित

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी वैश्य रौनियार वेलफेयर सोसाइटी की ओर से बीते शुक्रवार को जरूरतमंदों के बीच छठ पूजन सामग्री का वितरण किया गया। सोसाइटी के अध्यक्ष संजय गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारियों ने संवाददाताओं को बताया कि गुरुंग बस्ती गणेश मोड़ पर आयोजित एक कार्यक्रम में पांच किलोग्राम गेहूं, एक सूप व एक नारियल जरूरतमंद छठव्रतियों को प्रदान किए गए।

सोसाइटी के उपाध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता व कार्यक्रम चेयरमैन व सोसाइटी के सह सचिव सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि पूजन सामग्री वितरण के लिए 351 छठ व्रतियों के बीच कूपन वितरित किए गए। इस मौके पर सोसाइटी के महासचिव विजय कुमार गुप्ता, संगठन मंत्री राकेश साह, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता व संयुक्त सचिव अमित शाह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी