डेंगू को लेकर लोगों को किया सतर्क

-21 नंबर वार्ड में मेयर ने बांटा पर्चा -आमलोगों से नहीं घबराने की अपील जागरण संवाददाता सिल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 10:23 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:25 AM (IST)
डेंगू को लेकर लोगों को किया सतर्क
डेंगू को लेकर लोगों को किया सतर्क

-21 नंबर वार्ड में मेयर ने बांटा पर्चा

-आमलोगों से नहीं घबराने की अपील

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

शहर में इन दिनों डेंगू का प्रकोप है। इसको लेकर राजनीति भी शुरू हुई है। इन दिनों वायरल फीवर व डेंगू के लक्षणों वाले रोगियों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। मेयर सह सिलीगुड़ी के विधायक अशोक नारायण भट्टाचार्य मंगलवार को स्वयं डेंगू के प्रति जागरुकता अभियान पर वार्ड 21 में निकले। उनके साथ मेयर परिषद सदस्य शंकर घोष समेत वार्ड कमेटी के सदस्य मौजूद थे। उन्होंने लोगों को बताया कि डेंगू के प्रति सजगता बहुत ही आवश्यक है। बांटे गये पंपलेट में डेंगू के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी है। बताया कि डेंगू मच्छरजनित एक खतरनाक रोग है, जो जानलेवा भी साबित हो सकता है। यह डेंगू के वायरस के कारण उत्पन्न होता है। एडिस इजिप्शिया नामक मच्छर के काटने से डेंगू का वायरस मनुष्य के शरीर में प्रवेश करता है। डेंगू के चलते मनुष्य के शरीर के रक्त के सबसे अहम अवयव 'प्लेटलेट्स' धीरे-धीरे कम होते जाते हैं और उसके परिणाम स्वरूप व्यक्ति की मौत तक हो जाने का खतरा रहता है। बुखार, सर दर्द, मांस पेशियों व हड्डी के जोड़ों में दर्द, त्वचा में लाल चकत्ता व फटन, मुंह व नाक से लार व द्रव्य स्त्राव, जी मितलाना, उल्टी-उल्टी लगना, डायरिया आदि डेंगू के लक्षण हैं।

chat bot
आपका साथी