जंगल में पर्यटको के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग

वन्य प्राणियों के प्रजनन के दौरान किसी को जंगल के भीतर घुसने नहीं दिया जाएगा।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 26 Jun 2018 11:01 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jun 2018 02:24 PM (IST)
जंगल में पर्यटको के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग
जंगल में पर्यटको के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी। वन्य प्राणियों के प्रजनन के दौरान किसी को जंगल के भीतर घुसने नहीं दिया जाएगा। उक्त मांग को लेकर ही परिवेश प्रेमी संगठनों के संयुक्त मंच की ओर से जलपाईगुड़ी वन विभाग कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया।

साथ ही वाईल्ड लाइफ डिवीजन के डीएफओ के माध्यम से राज्य के मुख्य वनपाल को ज्ञापन भेजा गया। प्रत्येक वर्ष ही 16 जून से 15 सितंबर तक जंगल में पर्यटको के प्रवेश पर रोक लगा दी जाती थी। लेकिन इस बार कई जंगलों में पर्यटकों के प्रवेश पर किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई गई है।

फलस्वरूप परिवेश प्रेमी सदस्यों में आक्रोश देखा जा रहा है। इस दिन के विरोध प्रदर्शन के दौरान परिवेश प्रेमी सदस्यों ने चापरामारी जंगल में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है।

साथ ही पानझोड़ा समेत मेदला समेत अन्य जंगलों को भी जल्द से जल्द बंद करने की मांग की गई। परिवेश प्रेमी सदस्य विश्वजीत दत्त ने कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी