बर्फ की सफेद चादर से ढकी लालकोठी का दृश्य देखने ही लायक था

बर्फबारी से जहां मौसम ने करवट बदल ली तो वहीं पर्यटकों की मुंह मांगी मुराद पूरी हो गई।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 16 Feb 2018 04:11 PM (IST) Updated:Fri, 16 Feb 2018 04:11 PM (IST)
बर्फ की सफेद चादर से ढकी लालकोठी का दृश्य देखने ही लायक था
बर्फ की सफेद चादर से ढकी लालकोठी का दृश्य देखने ही लायक था
दार्जिलिंग, [संवादसूत्र]। बुधवार देर रात भारी बारिश तथा बर्फबारी के बाद पहाड़ पर जहां मौसम साफ कर दिया वहीं पारा भी लुढ़क गया।

बर्फबारी से जहां मौसम ने करवट बदल ली तो वहीं पर्यटकों की मुंह मांगी मुराद पूरी हो गई। चारों ओर हरे भरे पेड़ पौधों से घिरे किंतु अब बर्फ की सफेद चादर से ढकी लालकोठी का दृश्य देखने ही लायक था। दिलचस्प बात यह रही कि गुरुवार से ही पहाड़ पर शीतकालीन सत्र के अवकाश के बाद विद्यालय खुले हैं।

ऐसे में विद्यार्थियों ने जी भर कर बर्फ का मजा लिया। बर्फबारी के चलते मौसम के साफ होने के बाद सूर्योदय को निखारने के लिए प्रसिद्ध टाइगर हिल से सूर्य के उदय तथा अस्त का नजारा बिल्कुल साफ दिखाई दिया।

chat bot
आपका साथी