गहमागहमी के बीच मतगणना शुरू

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: विधान मार्केट व्यवसायी समिति का शनिवार को संपन्न हुए 21 सदस्यीय क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Jul 2018 10:42 PM (IST) Updated:Sun, 08 Jul 2018 10:42 PM (IST)
गहमागहमी के बीच मतगणना शुरू
गहमागहमी के बीच मतगणना शुरू

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: विधान मार्केट व्यवसायी समिति का शनिवार को संपन्न हुए 21 सदस्यीय कमेटी के चुनाव की मतगणना रविवार को भारी गहमागहमी के बीच शुरू हुआ। मिली जानकारी के अनुसार बाप्पी साहा और सुब्रत साहा सबसे आगे चल रहे थे। सुब्रत साहा ने बताया कि रात डेढ़ दो बजे के बीच चुनाव परिणाम पूरी तरह से आ जाने की संभावना है। देर शाम तक 50 प्रतिशत मतों की ही गिनती हो पाई थी। समिति की ओर से बाप्पी साहा ने बताया कि इस समिति में 1609 मतदाता है। जिसमें से 1243 वोट ही डाले गयें। मतगणना के दौरान व्यवसायियों की भीड़ लगी रही। उक्त मार्केट की स्थापना डा. विधान चंद्र राय ने 1962 में की थी। किंतु आज तक मार्केट में कोई एक नियम नहीं बन पाया है। दुकानदारों का कहना है कि यह मार्केट कब एसजेडीए के हिस्से में आ गया, इस बाबत उनके पास कोई जानकारी नहीं है। कई दुकानदारों को पट्टे नहीं मिले हैं। किसी को लीज, किसी को रजिस्ट्रेशन दिया गया है। इस बारे में एसजेडीए से बहुत बार बात हुई, किंतु कोई हल नहीं निकला। अगर समय पर हल नहीं निकला तो आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

chat bot
आपका साथी