गणतंत्र दिवस पर नि:शुल्क टीका

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में उसी दिन यानी 26 जनवरी को इस्टर्न बाई

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 09:04 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 09:04 PM (IST)
गणतंत्र दिवस पर नि:शुल्क टीका
गणतंत्र दिवस पर नि:शुल्क टीका

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में उसी दिन यानी 26 जनवरी को, इस्टर्न बाईपास इलाके में स्थित अमरपति लायंस सिटिजेंस पब्लिक स्कूल में लोगों को कोविड-19 का टीका नि:शुल्क दिया जाएगा। इसके लिए लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सिटिजेंस की ओर से उक्त दिन कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है। क्लब के पदाधिकारियों ने सोमवार को उक्त स्कूल में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर यह जानकारी दी। आयोजक क्लब की ओर से किशन अग्रवाल ने बताया कि, उक्त शिविर में 100 वयस्कों को आवश्यकतानुसार कोविशील्ड का प्रथम व दूसरा डोज दिया जाएगा। इसके साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के 50 लोगों को बूस्टर डोज भी दिया जाएगा। वहीं, 15 से 18 वर्ष उम्र के 75 किशोर-किशोरियों को कोवैक्सीन का डोज दिया जाएगा। इसके लिए पंजीकरण जारी है। इच्छुक जरूरतमंद लोग उक्त क्लब अथवा उक्त स्कूल के प्रतिनिधियों से संपर्क कर सकते हैं। इस दिन संवाददाता सम्मेलन में नरेश गिरिया, दीपक गोयल, राकेश अग्रवाल, संजय मित्तल व अन्य उपस्थित रहे। --------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में उसी दिन यानी 26 जनवरी को, इस्टर्न बाईपास इलाके में स्थित अमरपति लायंस सिटिजेंस पब्लिक स्कूल में लोगों को कोविड-19 का टीका नि:शुल्क दिया जाएगा। इसके लिए लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सिटिजेंस की ओर से उक्त दिन कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है। क्लब के पदाधिकारियों ने सोमवार को उक्त स्कूल में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर यह जानकारी दी। आयोजक क्लब की ओर से किशन अग्रवाल ने बताया कि, उक्त शिविर में 100 वयस्कों को आवश्यकतानुसार कोविशील्ड का प्रथम व दूसरा डोज दिया जाएगा। इसके साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के 50 लोगों को बूस्टर डोज भी दिया जाएगा। वहीं, 15 से 18 वर्ष उम्र के 75 किशोर-किशोरियों को कोवैक्सीन का डोज दिया जाएगा। इसके लिए पंजीकरण जारी है। इच्छुक जरूरतमंद लोग उक्त क्लब अथवा उक्त स्कूल के प्रतिनिधियों से संपर्क कर सकते हैं। इस दिन संवाददाता सम्मेलन में नरेश गिरिया, दीपक गोयल, राकेश अग्रवाल, संजय मित्तल व अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी