मात्र एक मरीज की मौत,नए केस में उछाल ने किया हिसाब बराबर

-कोरोना मामले में आख मिचौली का खेल जारी -दो दिनों तक कमी के बाद फिर मिले 60 नए संक्रमित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 09:24 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 09:24 PM (IST)
मात्र एक मरीज की मौत,नए केस में उछाल ने किया हिसाब बराबर
मात्र एक मरीज की मौत,नए केस में उछाल ने किया हिसाब बराबर

-कोरोना मामले में आख मिचौली का खेल जारी

-दो दिनों तक कमी के बाद फिर मिले 60 नए संक्रमित

-संपर्क में आने वालों की तलाश शुरू

62

मरीजों ने जीती जिंदगी की जंग

------

59

संक्रमित मरीज मिले थे मंगलवार को

--------

30

संक्रमित मरीज मिले थे बुधवार को

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के मामले में गुरुवार को बड़ी राहत मिली। हर दिन कोरोना संक्रमितों के मौत के कई मामले आ रहे थे। चार-पांच मौत से कभी कम संख्या नहीं रही। जबकि बृहस्पतिवार को सिर्फ एक मरीज की मौत हुई है। इससे आमलोगों के साथ ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने थोड़ी राहत ली है। लेकिन यह हिसाब तब बराबर हो गया जब नए संक्रमित मरीजों की संख्या में दो दिनों बाद बढ़ोत्तरी हो गई। सिलीगुड़ी तथा आसपास के इलाके में पिछले 24 घंटे के दौरान साठ नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

इधर,मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सिलीगुड़ी के कावाखाली के निकट कोविड-19 अस्पताल में कोरोना से कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है। बागडोगरा के गोसाईपुर निवासी 43 वर्षीय मरीज को कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद इस महीने एक अगस्त को कावाखाली के निकट कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया था। मरीज की स्थिति गंभीर होने के चलते गुरुवार को उसकी मौत हो गई। वहीं सिलीगुड़ी नगर निगम व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते-घटते मामलों में आख मिचौली का खेल जारी है दो-तीन दिन तक कम मामले आते हैं,लोगों की उम्मीद बंधती कि फिर से मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। कुछ ऐसा ही नजारा पिछले 24 घंटे में देखने को देखने को मिला। बीते बुधवार को सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्र में कोरोना के 30 नए मामले सामने आए थे। वहीं सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में में यह आकड़ा 14 था। इससे लोगों में मामले कम होने की उम्मीद बढ़ी थी। जबकि गुरुवार को सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना के मामलों में फिर से बढ़ोतरी हुई। 60 नए संक्रमित मरीज मिले। मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के अलावा माटीगाड़ा प्रखंड में कोरोनावायरस के 4 नए मामले सामने आए हैं। वहीं नक्सलबाड़ी प्रखंड में 19 तथा फासीदेवा में दो नए मामले सामने आए। इन मरीजों की संपर्क में आने वालों की तलाश शुरू कर दी गई है। इस तरह से एक अगस्त से लेकर 13 अगस्त के बीच सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में कोरोना के संक्रमित 538 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं गुरुवार को कोरोनावा से 62 मरीजों ने जंग जीत ली है। इस बीमारी के संक्रमण से मुक्त होने वालों में कोविड-19 अस्पताल के अलावा सेफ हाउस तथा होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज भी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी