103 लोगों के खिलाफ कार्रवाई,सात दुकानों को कराया बंद

-लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं -पुलिस बड़े पैमाने पर चला रही है अभियान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 06:38 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 06:38 PM (IST)
103 लोगों के खिलाफ कार्रवाई,सात दुकानों को कराया बंद
103 लोगों के खिलाफ कार्रवाई,सात दुकानों को कराया बंद

-लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं

-पुलिस बड़े पैमाने पर चला रही है अभियान

-भक्ति नगर थाना इलाके में फिल्म की शूटिंग रूकवाई

- प्रोडक्शन से जुड़े नौ लोग हिरासत में

-पुलिस ने मास्क के प्रति भी लोगों को किया जागरूक

-मुंह पर गमछा और रूमाल बांधने में सावधानी जरूरी

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए डॉक्टर्स मास्क पहनने पर जोर दे रहे हैं। कई लोग मास्क के विकल्प के रूप में गमछा एवं रुमाल का भी यूज कर रहे हैं। हालाकि कई एक्सपर्ट का यह भी कहना है कि गमछा या रुमाल से नाक और मुंह को ढका तो जा सकता है लेकिन इसे अगर गलत तरीके से बाधा गया तो संक्रमित होने का अंदेशा बना रहता है। ऐसे में इसको बाधने के दौरान सतर्क रहना जरूरी है। इसके अलावा ऐसे लोगों की संख्या भी कम नहीें है जो गमछा या मास्क लगा तक नहीं रहे हैं।

पुलिस के आलाधिकारी लगातार सड़कों पर उतरकर ऐसे लोगों को पकड़ रहे हैं। बुधवार को एनजेपी नेताजी मोड़, सेवक रोड, थाना मोड़, दार्जीलिंग मोड़ , जलपाई मोड़, बागडोगरा, माटीगाडा,प्रधान नगर, आसिघर, हैदरपाड़ा, मिलनपल्ली, नौकाघाट आदि क्षेत्रों में पुलिस ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। इस स्थानों पर लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 103 लोगों पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा सात दूकानों को बंद भी कराया गया है। उसके बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। एसीपी स्वपन सरकार व राजेन छेत्री ने बुधवार को टिकियापाड़ा, थाना मोड़ और डीआई फंड मार्केट गए। यहां आम लोगों और दुकानदारों को समझाया। लॉकडाउन के बाद भी खुली सात दुकानों को बंद कराया। इन्होंने आम लोगों को कहा कि संक्रमण फैलने का खतरा टालने और कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना सबसे जरूरी है। बहुत से लोग गमछा, दुपट्टा व रुमाल आदि का भी यूज कर रहे हैं। इनमें से कई लोग जहा मन आता है गमछा, रुमाल और दुपट्टा उतार कर रख देते हैं। यही नहीं पसीना आने पर इसी से उसे पोछ भी लेते हैं। ये चीजें उन्हें संक्रमित भी कर सकती हैं। बीमारी से बचने के बदले इसे लोग फैशन के तौरपर इस्तेमाल कर रहे है। इस बीच,भक्तिनगर थाना क्षेत्र में एक क्षेत्रीय फिल्म की शूटिंग पुलिस ने रूकवा दी। फिल्म से जुड़े लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई भी की है। पुलिस का कहना है की लॉकडाउन के दौरान इस प्रकार की किसी शूटिंग की अनुमति नहीं है। उसके बाद भी डॉन बोस्को मोड़ के निकट शूटिंग की जा रही थी। इस मामले में नौ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

chat bot
आपका साथी