मुआवजा देने में केंद्र और राज्य के बीच शुरू हुई प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिला अंतर्गत धुपगुड़ी में मंगलवार रात हुए भय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 10:58 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 10:58 PM (IST)
मुआवजा देने में केंद्र और राज्य के बीच शुरू हुई प्रतियोगिता
मुआवजा देने में केंद्र और राज्य के बीच शुरू हुई प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी:

उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिला अंतर्गत धुपगुड़ी में मंगलवार रात हुए भयावह सड़क दुर्घटना में मारे गए 14 लोगों के परिजनों को मुआवजा देने को लेकर प्रतियोगिता शुरू हो गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट ने कहा कि जिस प्रकार मुआवजा देने को लेकर राज्य सरकार ने प्रतियोगिता शुरू की है,यही प्रतियोगिता अगर विकास मामले में भी शुरू करें तो बंगाल का भला होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मरने वालों और घायलों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की । साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को इलाज के लिए 50- 50 हजार रुपये की मदद देने की घोषणा की है। उसके तुरंत बाद ही ममता बनर्जी की सरकार भी वित्तीय मदद देगी। मारे गए लोगों के परिजनों को ढाई -ढाई लाख रुपये की आíथक मदद दी जाएगी।?वहीं जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें इलाज के लिए 50-50 हजार रुपये व कम घायल लोगों को 25 हजार रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की हई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार पुरुलिया में सरकारी योजनाओं के उद्धघाटन के अवसर पर दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा, “यह बहुत ही दुखपूर्ण घटना हैं। मंत्री अरुप विश्वास मंत्री गौतम देव, तृणमूल नेता सौरभ चक्रवर्ती और मिताली रॉय पहले से ही घटना स्थल पर गए और इसकी जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि मृत्यु का कोई विकल्प नहीं है, लेकिन राज्य सरकार ने सहायता राशि देने का ऐलान किया है। वह चाहती हैं कि लोग ठंड के मौसम में सावधानी से गाड़ी चलाएं, ताकि दुर्घटना ना हो।

chat bot
आपका साथी