मेडिकल कॉलेज में एक बच्चे की मौत

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती होने वाले बच्चों की मा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Dec 2021 09:03 PM (IST) Updated:Thu, 16 Dec 2021 09:03 PM (IST)
मेडिकल कॉलेज में एक बच्चे की मौत
मेडिकल कॉलेज में एक बच्चे की मौत

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती होने वाले बच्चों की मौत का सिलसिला थमता हुआ नजर आया है। गुरूवार को पिछले 24 घंटे में सिर्फ एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। यह बच्चा काफी कम वजन का था। इसका वजन मात्र 950 ग्राम था। 14 दिनों से इसका इलाज चल रहा था, जिसकी आज मौत हो गई। वहीं उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में बच्चों के 17 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह रही कि 27 बच्चे स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। बताते चले कि पिछले तीन महीने से बच्चों के अज्ञात बीमारी के चलते मौत हो रही है। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में दूर-दराज से लोग अपने बच्चों को इलाज के लिए लेकर आ रहे हैं। बच्चों को बुखार व अन्य तरह की समस्याएं होने पर उन्हें यहां लाया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की ओर से कहा गया है कि बच्चों का वजन काफी कम होने के कारण ही इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।

--------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती होने वाले बच्चों की मौत का सिलसिला थमता हुआ नजर आया है। गुरूवार को पिछले 24 घंटे में सिर्फ एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। यह बच्चा काफी कम वजन का था। इसका वजन मात्र 950 ग्राम था। 14 दिनों से इसका इलाज चल रहा था, जिसकी आज मौत हो गई। वहीं उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में बच्चों के 17 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह रही कि 27 बच्चे स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। बताते चले कि पिछले तीन महीने से बच्चों के अज्ञात बीमारी के चलते मौत हो रही है। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में दूर-दराज से लोग अपने बच्चों को इलाज के लिए लेकर आ रहे हैं। बच्चों को बुखार व अन्य तरह की समस्याएं होने पर उन्हें यहां लाया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की ओर से कहा गया है कि बच्चों का वजन काफी कम होने के कारण ही इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी